मथुरा: वृंदावन पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, अर्ध कुंभ की तैयारियों को लेकर साधु संतों के साथ की बैठक
हरिद्वार में अगले साल होने वाले अर्ध कुंभ की तैयारियों को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने साधु संतो के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सुझाव भी मांगे.
मथुरा: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा वृन्दावन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में साधु-संतों के साथ अर्ध कुंभ को लेकर बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया. किसान आंदोलन पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार की किसानों से वार्ता चल रही है. बिल किसानों के हित में है और जल्द ही इस समस्या का निदान हो जाएगा.
वहीं, वृन्दावन में कुछ दिन पूर्व आठ साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि, पुलिस अपना काम कर रही है. पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा. घटना में जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. हरिद्वार में कुंभ से पहले वृन्दावन में एक विशाल संत सम्मेलन का आयोजन किया जाता है.
40 दिन तक चलेगा संत सम्मेलन
14 फरवरी बसंत पंचमी को इस संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा और यह 40 दिन तक चलेगा. जिसमें बड़ी संख्या में साधु संत वृन्दावन में एकत्रित होते हैं. इसे अर्ध कुंभ भी कहा जाता है. अर्ध कुंभ की तैयारियों को लेकर प्रशासन लगातार साधु संतों से सुझाव भी ले रहा है और तैयारियों में भी जुटा हुआ है.
शर्मा ने वृन्दावन पहुंचकर साधु संतों और अधिकारियों के साथ संत सम्मेलन को लेकर बैठक की और कहा कि कोविड के चलते तैयारियों में थोड़ी देरी हो रही है. जिन जिन लोगों के सुझाव आएंगे उनको भी ध्यान में रखा जाएगा. हमारा अर्ध कुंभ भव्य और दिव्य हो, इसे ध्यान में रखते हुये हम तैयारी में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें.