नई दिल्ली, प्रीति अत्री। आज 17 सितम्बर के दिन भारत के "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी" अपना जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन के खास मौके पर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर 'संजय लीला भंसाली' पीएम मोदी को एक खास तोहफा दे रहे हैं। जी हां संजय लीला भंसाली, पीएम नरेन्द्र मोदी की जिंदगी पर एक फिल्म बना रहे हैं, जिसका पहला पोस्टर आज यानि पीएम मोदी के जन्मदिन के दिन रिलीज किया जा रहा है और खास बात ये है कि इस पोस्टर को कोई और नहीं बल्कि बाहुबली फेम सुपरस्टार 'प्रभास' लॉन्च करेंगे। पीएम मोदी पर बनने वाली इस फिल्म का नाम 'मन बैरागी' रखा गया है। इस फिल्म को 'संजय लीला भंसाली' और 'महावीर जैन' मिलकर प्रड्यूस कर रहे हैं। फिल्म के राइटर-डायरेक्टर की कमान 'संजय त्रिपाठी' संभाल रहे हैं।



एक इंटरव्यू में जब संजय से इस फिल्म के बारे में बात की गई तो, उन्होंने बताया कि ''इस कहानी की यूनिवर्सल अपील और पॉजिटिव मैसेज ने मुझे काफी प्रभावित किया, इस कहानी को बनाने के लिए हमने कड़ी मेहनत और रिसर्च की है, साथ ही ये ऐसी कहानी है, जिसके बारे में अभी भी ज्यादातर लोग नहीं जानते, इस कहानि को सबके सामने लाने की जरूरत है''।फिल्म के मेकर्स का कहना है कि "ये फिल्म हर इंडियन के दिल के तार को छेड़ेगी, ये फिल्म एक व्यक्ति के खुद को ढूंढने की कहानी है। जो लगातार आगे बढ़ता गया और आगे चलकर देश का सबसे मजबूत नेता बना।''


फिल्म के डायरेक्टर महावीर जैन का कहना है कि इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जिंदगी के सबसे अहम पहलू को दिखाया जाएगा। आपको बता दें कि महावीर जैन इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी के बचपन पर बेस्ड शॉर्ट फिल्म 'चलो जीते हैं' बना चुके हैं। इस शॉर्ट फिल्म को नैशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।


इससे पहले भी पीएम मोदी की जिंदगी पर डायरेक्टर 'ओमंग कुमार' फिल्म बना चुके हैं, जिसमें बॉलीवुड एक्टर 'विवेक ऑबेराय' पीएम मोदी का किरदार निभा चुके हैं। अब देखना होगा कि 'मन बैरागी' बॉक्स ऑफिस पर जब दस्तक देगी तो दर्शकों के मन को कितना छू पाएगी।

यह भी पढ़ेंः

क्या आलिया भट्ट के साथ किसिंग सीन फिल्माने की वजह से सलमान खान ने छोड़ी 'इंशा अल्लाह'?

'द जोया फैक्टर' के प्रमोशन के लिए आलिया-रणबीर ने बताया कौन है उनका लक्की चार्म