Prabhat Pandey Case: प्रभात पांडेय केस में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने अपना बयान दर्ज कराया है. उन्होंने सोमवार को हुसैनगंज कोतवाली में जाकर बयान दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा, सांसद राकेश राठौर, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और निवर्तमान प्रदेश महासचिव प्रभारी संगठन अनिल यादव भी कोतवाली पहुंचे.


कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत से जुड़े मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से ढाई घंटे तक हुसैनगंज कोतवाली में पूछताछ हुई. बयान दर्ज करवाने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को नोटिस दिया गया था. बयान दर्ज करवाने के बाद मीडिया से अजय राय ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि मुझसे ढाई घंटे तक पुलिस ने पूछताछ की.


अजय राय ने कहा कि जो सत्य है वह सामने आना चाहिए. पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए. कांग्रेस कार्यालय से पुलिस डीवीआर लेकर चली गई थी लेकिन अभी तक पुलिस ने डीवीआर की कॉपी नहीं दी. पुलिस किसी प्रकार का सहयोग नहीं कर रही है. पुलिस केवल घुमा फिराकर बातें पूछ रही है. पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान मुझे जूते से दबाया अगर मेरे साथ ऐसा हो सकता है तो मेरे कार्यकर्ता के साथ भी हो सकता है.


संभल के बाद यूपी के मेरठ और रामपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी, 84 बिजली चोरों पर FIR


कैसे हुई थी मौत
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत का मामला गरमाता जा रहा है. बीते गुरुवार को गोरखपुर में अंतिम संस्कार हुआ था. अंतिम संस्कार के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को भी विरोध का सामना करना पड़ा था. उनपर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए हत्या का आरोप लगाया था.


दरअसल, लखनऊ में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ता गोरखपुर निवासी प्रभात पांडेय की मौत हो गई थी. इसके बाद गुरुवार को प्रभात का शव अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव देईपार लाया गया. प्रभात का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. इस दौरान भाजपा ने प्रभात की हत्या का आरोप लगाया था.