Prabhat Pandey Death: लखनऊ के कांग्रेस पार्टी कार्यालय मे कल 29 वर्षीय प्रभात पाण्डेय की मौत के मामले मे पुलिस टीम जांच करने पहुंची है. प्रभात पाण्डेय की हत्या के आरोप मे परिवारिजनों ने देर रात हुसैनगंज थाने मे अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस के बड़े अफसर CCTV फुटेज खंगालने के साथ पार्टी के लोगों से प्रभात की मौत के सम्बन्ध मे जांच कर रही है.
इस दौरान कांग्रेस दफ्तर पूरी तरीके से छावनी मे तब्दील हो गया. कांग्रेस कार्यालय पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा. इस दौरान मामले की विवेचना करने DCP सेंट्रल रवीना त्यागी, ADCP सेंट्रल मनीषा सिंह, ACP हज़रतगंज विकास जयसवाल, ACP महानगर नेहा त्रिपाठी के साथ हत्या की विवेचना कर रहे शमशेर बहादुर सिंह के पूरी फोर्स के साथ मॉल एवेंन्यु स्तिथि कांग्रेस कार्यालय पहुचे. यहां पुलिस के अफसरों ने पार्टी कार्यालय मे लोगो से पूछताछ की.
पुलिस ने कांग्रेस दफ्तर से एकत्रित किये साक्ष्य
पुलिस के मुताबिक कल रात कांग्रेस पार्टी कार्यालय का फोरेंसिक की टीम ने निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किये है. इस विषय पर मौके पर पहुंची DCP सेंट्रल ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि वो लोग मौका मुआयना कर रहे हैं. जो लोग मौके पर मौजूद पुलिस उनके बयान ले रही है.
उन्होंने कहा कि साक्ष्य संकलन के लिए सीसीटीवी समेत तमाम चीजों की गहन तरीके से जांच के लिए वो यहां पहुंचे. साथ ही साथ उन तमाम लोगों से पूछताछ होगी जो कल यहां पर मौजूद थे. पूछताछ के बाद कांग्रेस दफ्तर से द्वारका शुक्ला और रमेश को पुलिस बयान दर्ज के लिए ले गई. डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने कहा कि दो लोगों को बयान दर्ज करने के लिए ले जाया जा रहा. अजय राय को भी बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी के मामले पर केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया, संस्कार का किया जिक्र