कन्नड़ फिल्म 'उर्वी' में अपने किरदार के लिए जाने जाने वाले अभिनेता प्रभु मुंदकुर बॉलीवुड में अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं और वह चाहते हैं कि उन्हें यह मौका संजय लीला भंसाली और राजकुमार हिरानी जैसे फिल्मकारों की फिल्मों से मिलें। अभिनेता ने कहा, "मैं वाकई में यह चाहता हूं कि बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली और राजकुमार हिरानी जैसे फिल्मकारों द्वारा मुझे लॉन्च किया जाए। एक दर्शक के तौर पर मैंने उनके काम को देखना हमेशा पसंद किया है। उम्मीद करता हूं कि मैं बॉलीवुड में जल्द ही डेब्यू करूं।"
फिलहाल प्रभु की झोली में कई सारी कन्नड़ फिल्में हैं, जिनमें 'मैसूर डायरीज' और 'माया कन्नाडी' भी शामिल हैं।
प्रभु ने कहा, "क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में अब केवल दर्शकों के एक समूह तक सीमित नहीं है। अगर हम अच्छा करेंगे, तो ये फिल्में सुपर हिट होंगी ही और तब लोग अपनी पसंदीदा भाषाओं में इन्हें देख सकेंगे। इसके साथ ही यह कलाकारों के विकास को भी एक मौका देती है, किसी की भी कोई सीमाएं नहीं हैं। एक कलाकार के तौर पर, मैं आगे बढ़ना चाहता हूं और क्षेत्रीय भाषाओं के साथ-साथ हिंदी टेलीविजन और बॉलीवुड में भी पैर पसारना चाहता हूं।"
संजय लीला भंसाली के काम के प्रशंसक हैं प्रभु मुंदकुर
एजेंसी
Updated at:
24 Mar 2020 11:09 PM (IST)
कन्नड़ फिल्म 'उर्वी' में अपने किरदार के लिए जाने जाने वाले अभिनेता प्रभु मुंदकुर बॉलीवुड में अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं और वह चाहते हैं कि उन्हें यह मौका संजय लीला भंसाली और राजकुमार हिरानी जैसे फिल्मकारों की फिल्मों से मिलें।
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -