गोंडा. तहसील तरबगंज के चंदीपुरबोरिहा की बुजुर्ग महिला इंसाफ की लड़ाई लड़ रही है. ग्राम प्रधान और भतीजे से मिले धोखे की शिकार महिला इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है, लेकिन बुजुर्ग की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रहा है.


80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के पति की मौत हो चुकी है. महिला के भतीजे, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी ने मिलकर उसका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा दिया. तीनों की नजर उसकी जमीन पर है. मृत्यु प्रमाण पत्र के चलते उसे अभी तक किसी योजना का लाभ नहीं मिला है. मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.


बुजुर्ग महिला का कहना है कि प्रधानों द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि बची हुई जमीन को भतीजे को दे दिया जाए. आलम ये है कि बुजुर्ग महिला के पास खाने के लिए अनाज नहीं है. रहने के लिए एक छोटा सा छ्प्पर का मकान है. उन्हें विधवा पेंशन का लाभ तक नहीं मिल पा रहा है.


जांच के आदेश
इस पूरे प्रकरण में सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश भी दिए हैं. लापरवाही करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने का भी दिशा-निर्देश दिया है.


ये भी पढ़ें:



मथुरा: अवैध शराब के ठिकाने पर छापा मारने गई पुलिस पर हमला, दारोगा घायल


मुरादाबाद: डीजे बंद कराने पर दबंगों ने पार्षद पति और दारोगा को पीटा, चार आरोपी गिरफ्तार