(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pradhan Killed in Gorakhpur: गोरखपुर में रास्ते के विवाद में प्रधान की हत्या, मारपीट और पत्थरबाजी के बाद अस्पताल में तोड़ा दम
Gorakhpur Crime: गोरखपुर में सनसनीखेज घटनाक्रम के तहत मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान प्रधान की मौत हो गई. इसके बाद इलाके में तनाव बढ़ गया.
Clash in Gorakhpur: गोरखपुर (Gorakhpur) के एक गांव में रास्ते से गाड़ी हटाने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी (Clash in Gorakhpur) हुई. इस घटना में भाजपा नेता (BJP Leader) और गांव के प्रधान (Pradhan) की मौत हो गई. दोनों पक्ष आपस में पट्टीदार हैं. पुलिस ने मृत प्रधान के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर सात आरोपियों (Seven arrested in Murder case) को गिरफ्तार कर लिया है. पट्टीदारों के बीच पहले से ही रंजिश चली आ रही थी. दोनों परिवार के बीच पहले भी विवाद हो चुका है. पुलिस ने एहतियात के तौर पर गांव में पीएसी तैनात कर दी है.
गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद
गोरखपुर के सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम सेमराडाढ़ी गांव के प्रधान और भाजपा नेता जनकधारी उर्फ जेडी रंजन और उनके पट्टीदार चिंता के बीच सोमवार की शाम विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि जनकधारी पंचायत भवन के निर्माण के लिए आया सामान साले मिथिलेश के साथ ई-रिक्शा से उतरवा रहे थे. इसी दौरान कार से अपने तीन बेटों के साथ वहां से गुजर रहे पट्टीदार चन्द्रभूषण उर्फ चिंता ने पुरानी खुन्नस में ई-रिक्शा को रास्ते से हटाने को कहा. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई.
प्रधान की मौत
इस घटना में प्रधान जनकधारी और उनके साले गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठर्रापार लाया गया. यहां से उन्हें हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. यहां पर चिकित्सकों ने जनकधारी उर्फ जेडी रंजन को मृत घोषित कर दिया. रात 9 बजे जनकधारी की मौत की सूचना गांव पहुंचने के बाद वहां तनाव फैल गया. घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी डा. विपिन ताडा और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद कर लिया है.
परिवार में मचा कोहराम
मंगलवार की भोर में पुलिस ने पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. किसी भी तरह के विवाद को बढ़ने से रोकने के लिए चार थानों की फोर्स के साथ पीएसी को भी गांव में तैनात किया गया है. जनकधारी उर्फ जेडी रंजन चार बच्चों के पिता रहे हैं. सबसे बड़ी बेटी वास्तिक रंजन 16 साल की है. वो नौंवी कक्षा की छात्रा है. दूसरे नंबर का बेटा कृत्यग राज रंजन 15 साल का है. वो कक्षा सात में पढ़ता है. तीसरे नंबर पर 11 साल की बेटी स्पर्धा रंजन है. वो चौथी कक्षा की छात्रा है. सबसे छोटा छह साल का बेटा प्रत्यक्ष राज रंजन कक्षा एक का छात्र है. मौत की सूचना के बाद पत्नी पुष्पा और बच्चों का हाल-बेहाल है. मारपीट में बेटे कृत्यज्ञ का हाथ भी टूट गया है.
एसएसपी ने बताया घटनाक्रम
गोरखपुर के एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि, सहजनवां थाना क्षेत्र के सेमराडाढ़ी में दो पक्षों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी की घटना हुई है. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था. अस्पताल में गांव के प्रधान जनकधारी की मौत हो गई है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार और पट्टीदार हैं. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें.
Aligarh: डिफेंस कॉरिडोर के साथ राजा महेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी का तोहफा सोने पे सुहागा- योगी आदित्यनाथ