Pradhan Mantri Awas Yojana: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सरकार की ओऱ से चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना और पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया. साथ ही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया. सरकार की ओर से डूडा विभाग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना और नगर पालिकाओं के माध्यम से पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जा रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया. जिसके चलते कैराना नगर पालिका सभागार कक्ष में पालिका चेयरमैन हाजी अनवर हसन और अधिशासी अधिकारी उद्भव त्रिपाठी के अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से संवाद करते हुए बताया कि पीएम शहरी आवास योजना और पीएम स्वनिधि योजना पर तेजी से काम चल रहा है. योजनाओं के लाभार्थियों को चिन्हित कर योजना का लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि योजनाओं से स्ट्रीट वेंडरों को जोड़ने का कार्य किया जाए. इसके साथ ही स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाए.
कार्यक्रम के दौरान पीएम आवास योजना के अंतर्गत करीब दो लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में 1341 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर की गई. कार्यक्रम के बाद पालिका चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी ने पीएम आवास योजना के 9 और पीएम स्वनिधि योजना के 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए.
पालिका चेयरमैन हाजी अनवर हसन ने बताया कि नगर पालिका के अंतर्गत डूडा विभाग की ओर से अभी तक 2700 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जा चुका है. अधिकतर लाभार्थियों के खाते में मकान बनाने के लिए तीन किस्तों में धनराशि आ चुकी है. वहीं इसके साथ ही पीएम स्वनिधि योजना के तहत 948 लोगों का 10-10 हजार रुपए का ऋण स्वीकृत हो चुका है. इसके तहत 2700 लोगों को लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
अधिशासी अधिकारी उद्भव त्रिपाठी ने बताया कि पीएम आवास योजना के जिन लाभार्थियों के मकानों का कार्य पूरा हो चुका है और उनकी अभी तक दूसरी या तीसरी किस्त नहीं आई है. डोडा विभाग से जल्द संपर्क कर लाभार्थियों की किस्तों की धनराशि उनके खातों में भिजवाई जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः
यह भी देखेंः