UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए राजनीतिक दलों ने गठबंधनों का एलान करना शुरू कर दिया है. ज्यादातर पार्टियों ने अबतक में यह तय कर लिया है कि उन्हें किस पार्टी के साथ चुनावी मैदान में उतरना है. ऐसे में मुलायम सिंह यादव के परिवार को लेकर चर्चा जोरों पर है. माना जा रहा है कि चुनाव से पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) साथ आ सकते हैं. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई औपचारिक एलान नहीं हुआ है.


प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कानपुर में कहा कि मैं पिछले 2 साल से यह (समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन) मांग रहा हूं. अगर ऐसा होता है तो बहुत अच्छा होगा. इससे पहले शिवपाल ने कहा था कि अगर अखिलेश उन्हें सम्मानजनक सीटें देते हैं तो वे समाजवादी पार्टी में विलय के लिए तैयार हैं.


शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि, "मैं दो साल से अखिलेश से कह रहा हूं कि एलायंस कर लो और चाहे विलय कर लो. हमारा जो हक है उसे या तो नेता जी तय कर दें या जनता तय करे वो हम मान लेंगे. हम दो साल से अखिलेश से कह रहे हैं कि हमसे बात कर लो, आकर बैठकर बात कर लो, अभी तक बात नहीं की." उन्होंने कहा कि अगर हमें सम्मानजनक सीटें देंगे तो हम दोनों के लिए तैयार हैं. हमने पूरे प्रदेश की सभी सीटों पर तैयारी की है, अगर सम्मानजनक सीटें देंगे तो हम तैयार हैं.


BJP को हराने के लिए शिवपाल सिंह यादव का मंत्र


यादव ने कहा कि हमारी प्राथमिकता समाजवादी पार्टी से गठबंधन है. इसके बाद छोटी-छोटी सेक्युलर पार्टियां, समान विचारधारा वाली पार्टी से गठबंधन का प्रयास है. बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिये सभी सेक्युलर दलों को एक साथ आना चहिए.


UP Big Cities Weather Report: जानें, यूपी के इन 5 बड़े शहरों के मौसम का हाल, प्रदूषण कर रहा परेशान


UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी को लेकर शिवापल यादव ने कही बड़ी बात, बोले- ना हमने छोड़ा है और ना छोड़ेंगे