Shivpal Yadav Latest News: प्रगतिशाली समाजवादी पार्टी लोहिया (Pragatisheel Samajwadi party-Lohia) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी. हालांकि शिवपाल की पार्टी यूपी के केवल उन्हीं सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जिसपर इसे जीत का भरोसा है. इससे साफ जाहिर होता है कि यह समाजवादी पार्टी से अलग हटकर आम चुनाव में उतरेगी.


शिवपाल की पार्टी ने शुरू कर दी तैयारी


उन्होंने आज मीडिया से बातचीत में जसवंत सिंह से विधायक शिवपाल ने कहा, '  हमारे संगठन ने तैयारी शुरू कर दी है. हमारी पार्टी लोकसभा का चुनाव ज़रूर लड़ेगी. यूपी में मजबूत सीटों को चिह्नित किया जाएगा. उन्हीं सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जिस पर हम जीत सकते हैं.' मैनपुरी से चुनाव लड़ने के सवाल को शिवपाल सिंह टाल गए और कहा कि यह तो वक्त ही बताएगा. 


OP Rajbhar के बयान पर Akhilesh Yadav ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- सपा को किसी के सलाह की जरूरत नहीं


सपा पर बात करने से किया इनकार


उधर, शिवपाल ने आज से शुरू हुए समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान पर भी बोलने से इनकार कर दिया. शिवपाल ने कहा, 'उनकी बात मत पूछिए हमने अपना काम शुरू कर दिया है.' उल्लेखनीय है कि हाल ही में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने जिला, राज्य और राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भंग कर दिया था. इसके बाद अखिलेश ने आज लखनऊ में सदस्यता अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि यह अभियान यूपी के सभी जिलों, मंडलों और तहसील स्तर पर चलाया जाएगा और कुछ दिनों पार्टी अपने सदस्यों की संख्या बताएगी. 


ये भी पढ़ें -


Ayodhya News: राम मंदिर के 500 साल के इतिहास पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री, दिखेगी संघर्ष और बलिदान की गाथा