लखनऊ, अनुभव शुक्ला। कश्मीर से धारा 370 समाप्त होने के बाद अब शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया ) जम्मू के कठुआ में जमीन खरीदकर भारत माता मंदिर का निर्माण कराएगी। जम्मू के कठुआ जिले में जो भारत माता मंदिर बनाया जाएगा वह तकरीबन एक एकड़ में फैला होगा। प्रसपा की बौद्धिक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मिश्रा का कहना है कि इस मंदिर का डिजाइन तेलंगाना के प्रसिद्ध वास्तुकार जमाल दरविश ने तैयार किया है, और मंदिर निर्माण के निर्माण की पूरी कार्ययोजना भी तैयार हो गई है। इसी सिलसिले में दीपक मिश्रा छह सितंबर को कठुआ जिले का दौरा करेंगे और वहां मंदिर के लिए प्रस्तावित जमीन का मुआयना भी करेंगे।


इस भारत माता मंदिर के एक और खासियत होगी,मंदिर में देवी देवताओं के अलावा स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका निभाने वाले देश के महान क्रांतिकारियों की मूर्तियां और तस्वीरें भी लगाई जाएंगी। इनमें अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्ला खां, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण आदि प्रमुख हैं।


इतना ही नहीं मंदिर में गीता, कुरान, बाइबल, गुरु ग्रंथ साहब रामायण के साथ-साथ संविधान की प्रति भी यहां रखी जाएगी। दीपक मिश्रा का साफ तौर पर कहना है कि जब घाटी में हालात सामान्य होंगे तब जमीन की रजिस्ट्री कराई जाएगी। इस मंदिर के निर्माण के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम लोगों से भी आर्थिक सहयोग लिया जाएगा।