बाराबंकी, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में सांड़ों के आतंक का एक खौफनाक मंजर देखने को मिला है। जहां एक सांड़ों की वजह से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अर्चना राठौर के बेटे और ड्राइवर की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बीती देर शाम बाराबंकी जिले की कोतवाली रामसनेहीघाट में  प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अर्चना राठौर की सफारी कार अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर सांड से टकराकर पलट गई। इस हादसे में अगली सीट पर बैठे उनके बेटे और ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए।


जानकारी के मुताबिक, अर्चना अयोध्या से लौट रही थीं, तभी हाईवे पर स्थित लकी ढाबे के पास आवारा सांड़ आ गया, उसको बचाने के चक्कर में सफारी कार सांड से टकरा गई। इस दुर्घटना में अर्चना के 22 वर्षीय बेटे अगम और 29 वर्षीय ड्राइवर अनिल अवस्थी की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है।


प्रगतिशील समाज पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अर्चना राठौर लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के सैनिक सोसाइटी में रहती हैं। वो नववर्ष के मौके पर अपने पति संतोष सिंह चौहान, बेटे  अगम सिंह चौहान के साथ बुधवार को अयोध्या दर्शन के लिए गईं थीं। उनके साथ सरोजनीनगर के निवासी अनिल यादव, कानपुर जिले के काकादेव थाना क्षेत्र के गीता नगर की रहने वाली उपासना अपने बेटे उत्सव के साथ कार में सवार थीं। उन्नाव जिले के निवासी अनिल अवस्थी गाड़ी चला रहे थे। बुधवार को देर शाम करीब 7 बजे रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के भिटरिया गाड़ी के सामने अचानक सांड़ आ जाने से हुए दर्दनाक हादसे में अनिल अवस्थी और अगम चौहान को गंभीर चोटें आईं। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।


यह भी पढ़ें: