UP News: विधानसभा चुनाव के बाद शिवपाल और अखिलेश यादव में दूरियां साफ देखी जा रही हैं. शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. शिवपाल यादव के सीतापुर जेल से आजम खान के रिहा होते वक्त मिलने पहुंचने पर उन्होंने कहा कि शिवपाल सिंह संबंधों को निभाने वाले हैं, यहीं वजह है कि वो आजम खान से मिलने पहुंचे.


नितिन कोहली ने कहा, 'सपा अब सफा है. अखिलेश यादव भस्मासुर की भूमिका में हैं. वो जिस पर हाथ रख रहे हैं, वो भस्म हो जा रहा है. एक समय बाद वो खुद भस्म हो जायेंगे. वो खुद कहते हैं कि ये नई हवा है, नई सपा है. इसलिए हवा हवाई बातें ज्यादा कर रहे हैं.'


आजम खान ने अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात


बता दें कि जेल से रिहा होने के बाद आजम खान ने अपनी पार्टी और अखिलेश यादव से इस दौरान मिले सहयोग को लेकर बयान दिया है. एबीपी गंगा ने आजम खान से बात करते हुए जब यह सवाल पूछा कि सपा ने मुश्किल वक्त में आपका साथ दिया या नहीं, साथ ही जेल में रहने के दौरान पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव या फिर संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने उनसे मिलने की कोशिश की या नहीं, तो उन्होंने इन सब पर जवाब दिया.


पार्टी से सहयोग के सवाल पर आजम खान ने कहा कि 'मैं जेल में बंद था तो इसका अनुमान नहीं लगा पाया. इस दौरान मैं जिंदगी से कम मौत से ज्यादा करीब था.' वहीं अखिलेश यादव के उनसे मिलने आने को लेकर आजम खान ने कहा कि मेहमान तो मेहमान होता है. साथ वरिष्ठ सपा नेता ने कहा कि इस दौरान जिसका जो भी सहयोग रहा हो उसका वो शुक्रिया अदा करते हैं.


ये भी पढ़ें-


Petrol-Diesel के घटे दाम तो मायावती ने दी ये सलाह, कहा- केंद्र की बात मानें यूपी सरकार


UP Politics: जेल से छूटने के बाद सपा और अखिलेश यादव पर बोले आजम खान, जानें- क्या कहा