संगम नगरी प्रयागराज की पहचान यहां लगने वाले कुंभ और महाकुंभ के मेलों और उनमे आने वाली लाखों की भीड़ से होती है, लेकिन चुनावी बेला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां महिलाओं का विशेष कुंभ आयोजित करने जा रहे हैं. मातृ शक्ति महाकुंभ के नाम से हो रहे इस आयोजन में समूचे उत्तर प्रदेश से अलग -अलग क्षेत्र की तकरीबन ढाई लाख महिलाओं को बुलाया गया है. प्रधानमंत्री मोदी संगम के तट पर स्थित परेड ग्राउंड पर इन महिलाओं से सीधे संवाद करेंगे. उन्हें स्वरोजगार व स्वावलंबन का गुरु मंत्र देकर आत्मनिर्भर बनने का संदेश भी देंगे.
शामिल होंगी यूपी के 75 जिलों से ढ़ाई लाख महिलाएं -
इस कार्यक्रम में यूपी के सभी 75 जिलों से महिलाओं को बुलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के इस अनूठे कुंभ में स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाओं के साथ ही आशा बहुएं - आंगनबाड़ी वर्कर्स और केंद्र व यूपी सरकार की तमाम योजनाओं की लाभार्थी शामिल होंगी. इन महिलाओं को प्रयागराज तक लाने के लिए आठ हज़ार से ज़्यादा बसों का इंतजाम किया गया है. साठ हज़ार महिलाओं को एक दिन पहले ही प्रयागराज लाकर अलग -अलग जगहों पर ठहराया जाएगा.
प्रधानमंत्री कर सकते हैं बड़ा एलान -
माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस अनूठे कुंभ से महिलाओं के लिए कोई बड़ा एलान कर विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें साधने की कोशिश कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी कुछ चुनिंदा महिलाओं के बीच जाकर उनसे आमने -सामने संवाद भी करेंगे.
पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम को प्रयागराज पहुंच रहे हैं, जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज से ही शहर में कैम्प करना शुरू कर दिया है. कार्यक्रम में महिलाओं के साथ ही आम लोगों की भी इंट्री रहेगी. ऐसे में इस कुंभ में तीन से साढ़े तीन लाख लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है.
मोदी के साथ ये लोग भी होंगे कार्यक्रम में शामिल -
माना जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा महिलाओं को चालीस फीसदी टिकट दिए जाने के साथ ही सरकार बनने की सूरत में स्कूटी व मोबाइल फोन दिए जाने के लुभावने एलान को लेकर भी पीएम मोदी महिलाओं के बीच कोई बात रख सकते हैं. इस मातृशक्ति महाकुंभ में पीएम मोदी के साथ ही यूपी की गवर्नर आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी ख़ास तौर पर मौजूद रहेंगे.
कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पर इस आयोजन के लिए दो लाख से ज़्यादा कुर्सियां लगाई जा रही हैं. महिलाओं को यहां दिन का भोजन भी दिया जाएगा. परेड ग्राउंड से तीन सौ मीटर की ही दूरी पर पीएम मोदी के हेलीकाप्टर उतरने के लिए चार हेलीपैड बनाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Ayodhya News: काशी से अयोध्या पहुंचे देशभर के महापौर, इन जगहों के किए दर्शन