UP Nikay Chunav : कानपुर में बीजेपी की मुश्किलें हुईं कम, प्रमिला पांडे को मिला सांसद सत्यदेव पचौरी का आशीर्वाद
कानपुर निकाय चुनाव में महापौर प्रत्याशी की घोषणा के बाद बीजेपी में जारी अंतर कलह खत्म हो गई है. बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने प्रमिला पांडे को आशीर्वाद दिया है.
UP Nikay Chunav : कानपुर में भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी को लेकर शुरू हुई जंग पर विराम लगता दिख रहा है. आज सामने आई यह तस्वीर भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय इकाई और प्रदेश से लेकर केंद्र तक की टीम के लिए बड़ी राहत कही जा सकती है. दरअसल, प्रमिला पांडे को भारतीय जनता पार्टी ने जब महापौर पद पर प्रत्याशी के रूप में घोषित किया था तो कानपुर से सांसद सत्य देव पचौरी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. पचौरी ने प्रमिला पांडे को प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी के फैसले के खिलाफ जाते हुए इस पर असहमति जताई थी. जिसके बाद से पार्टी में अंतर कलह देखी जा रही थी.
लेकिन, इसके बाद प्रमिला पांडे सत्यदेव पचौरी के घर उनका आशीर्वाद लेने पहुंची थीं और केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय इकाई ने पार्टी को एक सूत्र में बंधे हुए दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. वहीं सभी कार्यकर्ता और नेताओं की निगाहें सांसद सत्यदेव पचौरी पर टिकी रहीं. सुबह 10 बजे से सिंधी कॉलोनी शास्त्री नगर में पूजा पाठ के साथ प्रमिला पांडे के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम शुरू हुआ. लेकिन, करीब 4 घंटे बाद सबसे आखिर में सांसद सत्यदेव पचौरी को देखने के बाद पार्टी को और खुद प्रमिला पांडे को बड़ी राहत महसूस हुई.
UP Nikay Chunav 2023: गोरखपुर में बरसे सीएम योगी, कहा- 'जो सीना तान चलते थे, वो माफिया जान की भीख...
सांसद सत्यदेव पचौरी ने दिया प्रमिला को आशीर्वाद
प्रमिला पांडे के केंद्रीय कार्यालय में सांसद सत्यदेव पचौरी कल दोपहर 1:45 बजे पहुंचे. जहां उन्होंने उनके सिर पर हाथ रखकर उन्हें न सिर्फ आशीर्वाद दिया. बल्कि जीत के लिए अपने साथ का वादा भी दिया. इसके बाद प्रमिला पांडे के चेहरे पर से पिछले कई दिनों से चला आ रहा तनाव भी दूर दिखा. ऐसे में बीजेपी ने विपक्षियों को सीधा संदेश दे दिया है कि पार्टी के भीतर जो कुछ भी अंतर्विरोध चल रहा था. वह थम चुका है और अब पार्टी एक होकर विपक्षियों से दो-दो हाथ करने को पूरी तरह तैयार हो चुकी है.
सतीश महाना सहित कई बड़े नेता रहे मौजूद
कार्यालय के उद्घाटन के लिए महानगर के सभी विधायक और बड़े नेता पहुंचे. इस मौके पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी के सामने किसी भी तरह की कोई चुनौती और अड़चन नहीं है. प्रमिला पांडे के काम के बदले वह इस बार भी जीतने जा रही हैं.