Acharya Pramod Krishanm News: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में कल्कि धाम के शिलान्यास के लिए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अब भारतीय जनता पार्टी की नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी निमंत्रण दिया है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से मुलाकात पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा 'मैं यहां स्मृति ईरानी को कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित करने आया हूं. एक बीजेपी नेता के तौर पर नहीं बल्कि एक महान राम भक्त, कृष्ण भक्त, देवी भक्त और कल्कि भक्त के तौर पर अगर प्रधानमंत्री, स्मृति ईरानी और रक्षा मंत्री को आमंत्रित करना अपराध है, तो मैं इस अपराध की सजा भुगतने के लिए तैयार हूं.'


उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी को मैं शिलान्यास समारोह का निमंत्रण देने आया हूं. मैं भाजपा के नेता के रूप में उनको आमंत्रित करने नहीं आया हूं. मैं कल्कि धाम के समारोह के लिए निमंत्रण देने आया था. उत्तर प्रदेश से सांसद हैं. केंद्रीय मंत्री हैं. कल्कि भगवान के विषय में काफी चर्चा हुई. जो धाम बन रहा है उसके विषय में चर्चा हुई. 19 फरवरी को  समारोह हो रहा है.


'INDIA गठबंधन का नीतीश कुमार ने किया अंतिम संस्कार, अब जयंत चौधरी श्राद्ध करेंगे' प्रमोद कृष्णम का बड़ा हमला


ये आध्यात्मिक जगत का समारोह- प्रमोद कृष्णम
उन्होंने कहा कि ये आध्यात्मिक जगत का समारोह है. राजनीति से इसका कोई लेना देना नहीं है. कांग्रेस नेता ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के मुख्य नेताओं को निमंत्रण जा रहा है. सबको निमंत्रण जा रहा है .जिसको निमंत्रण नहीं पहुंचा है उसको भी पहुंचेगा. यह धार्मिक जगत का समारोह है राजनीति से इसका कोई लेन देन नहीं है भगवान सबके हैं सब भगवान के हैं.



इससे पहले प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था प्रधानमंत्री मोदी से मिलने में मुझे 4-5 दिन लगे राहुल गांधी व्यस्त रहते हैं. वे थोड़ा कम मिलते हैं, उनका  ज्यादा मिलने का स्वभाव भी नहीं है. राहुल गांधी के पास जब समय होगा तभी मिलेंगे. शायद उन्हें लगता होगा कि इनसे मिलना समय की बर्बादी है