Watch: 'स्वामी प्रसाद मौर्य से डरते हैं अखिलेश यादव, चढ़ गया है भूत...' सपा पर भड़के प्रमोद कृष्णम
कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सपा नेता अखिलेश यादव पर भी जुबानी हमला बोला है.
Swami Prasad Maurya News: कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व काबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों पर सख्त टिप्पणी की है. इतना ही नहीं उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर भी बयान दिया. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, 'समाजवादी पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य की कहानी विक्रम बेताल जैसी है.'
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि 'अखिलेश यादव के ऊपर स्वामी प्रसाद मौर्य का भूत चढ़ गया है... वे स्वामी प्रसाद मौर्य से डरते हैं, वे जानते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा के व्यक्ति है, उनके बयानों से उनकी पार्टी का बेड़ा गर्क होगा और वे जानते हैं कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य ऐसे ही बयान देते रहे तो उत्तर प्रदेश में भाजपा को आने से कोई नहीं रोक सकता फिर भी पता नहीं क्या मजबूरी है.'
Lok Sabha Election 2024: इन सपा विधायकों का लोकसभा चुनाव लड़ना तय! लिस्ट में कई बड़े दिग्गजों के नाम
स्वामी ने दिया था ये बयान
बता दें कासगंज में समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "जिस समय अयोध्या में राम मंदिर पर घटना घटी थी, बिना न्यायपालिका के किसी निर्देश के, बिना किसी आदेश के अराजक तत्वों ने जो तोड़-फोड़ की थी, उसपर तत्कालिन सरकार ने संविधान की, कानून की रक्षा के लिए उस समय जो गोली चलवाई थी वह सरकार का अपना कर्तव्य था, उन्होंने अपना कर्तव्य निभाया था.
स्वामी के बयान पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने भी प्रतिक्रिया दी. बघेल ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या का ये कहना कि कारसेवकों पर गोली चलाना सही था..... मैं उनकी बातों से सहमत नहीं हूं. भारत के लोकतंत्र में वो काला दिवस था.उस समय इसलिए गोली चलाई गई थी कि हर गोली से एक कारसेवक मरे. इस घटना से बचा जा सकता था लेकिन जानबूझ कर कारसेवकों मारा गया