योगेंद्र यादव को प्रशांंत किशोर ने दिया करारा जवाब, 4 जून पर की भविष्यवाणी
Lok Sabha Elections 2024: प्रशांत किशोर ने योगेंद्र यादव के फाइनल आंकलन को लेकर कहा कि बाकी 4 जून को पता चल जाएगा कि कौन किसकी बात कर रहा है.
![योगेंद्र यादव को प्रशांंत किशोर ने दिया करारा जवाब, 4 जून पर की भविष्यवाणी prashant kishor reply to yogendra yadav on lok sabha election seats prediction योगेंद्र यादव को प्रशांंत किशोर ने दिया करारा जवाब, 4 जून पर की भविष्यवाणी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/24/488599d74ca9959509928cceb45a4eb11716573763040487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को अलग-अलग दावों और भविष्यवाणी हो रही हैं. इसी बीच राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव के चुनावी प्रिडिक्शन पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) ने जवाब दिया है. प्रशांत किशोर ने योगेंद्र यादव के लोकसभा चुनाव के फाइनल आंकलन को लेकर कहा कि देश में चुनाव और सामाजिक राजनीतिक विषयों की समझ रखने वालों में एक विश्वसनीय चेहरा योगेंद्र यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 का अपना फाइनल आकलन साझा किया है.
वहीं प्रशांत किशोर ने कहा कि योगेन्द्र यादव के मुताबिक इन चुनावों में बीजेपी को 240-260 और एनडीए की साथी दलों को 35-45 सीटें मिल सकती हैं. मतलब BJP/NDA को 275-305 सीटें. देश में सरकार बनाने के लिए 272 सीटें चाहिए और आउटगोइंग लोकसभा में BJP/NDA की 303/323 सीटें हैं. (शिवसेना ने एनडीए के हिस्से के रूप में 18 सीटें जीतीं, लेकिन अब वह उनके साथ नहीं है) अब खुद आकलन कर लीजिए कि किसकी सरकार बन रही हैं. बाकी 4 जून को पता चल जाएगा कि कौन किसकी बात कर रहा है.
देश में चुनाव और सामाजिक राजनीतिक विषयों की समझ रखने वालों में एक विश्वसनीय चेहरा @_YogendraYadav जी ने 2024 Lok Sabha elections का अपना “फ़ाइनल आकलन” साझा किया है।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) May 24, 2024
योगेन्द्र जी के मुताबिक इन चुनावों में बीजेपी को 240-260 और एनडीए की साथी दलों को 35-45 सीटें मिल सकती हैं। मतलब… pic.twitter.com/B1E3NaBEKa
क्या है योगेंद्र यादव का फाइनल आकलन
बीजेपी- 240-260
एनडीए- 35-40
कांग्रेस- 85-100
इंडिया गठबंधन- 120-135
यूपी-उत्तराखंड को लेकर क्या है प्रिडिक्शन
वहीं राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने यूपी और उत्तराखंड की लोकसभा सीटों के लेकर अपना फाइनल प्रिडिक्शन में दावा किया है कि इन राज्यों में बीजेपी को कई सीटों का नुकसान हो सकता है. योगेंद्र यादव ने दावा किया है कि यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी को 10 सीटों का नुकसान हो सकता है.
यूपी की सीटों पर क्या है प्रशांत किशोर का प्रिडिक्शन
हालांकि इससे पहले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को लेकर पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी. प्रशांत किशोर ने साफ कह दिया है कि यूपी में बीजेपी को इस चुनाव में कोई नुकसान नहीं होने वाला है.
Meerut News: जब रिक्शा पर सवार होकर निकले कमिश्नर और MDA वीसी, शहर की पुरानी गलियों में भी घूमे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)