UP Politics: चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर ने उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की बुरी हार और यूपी के 'दो लड़कों' राहुल गांधी एवं अखिलेश यादव की प्रचंड जीत पर प्रतिक्रिया दी है. उत्तर प्रदेश में इंडिया अलायंस के परचम तले चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बुरी तरह से मात दी है. 


लोकसभा चुनाव के परिणामों में यूपी में एनडीए अलायंस 36 और इंडिया अलायंस ने 43 सीटें हासिल की हैं. इसमें सपा- 37 और कांग्रेस 6 सीटों पर जीती वहीं एनडीएम में बीजेपी 33, अपना दल 1 और रालोद ने 2 सीटें हासिल कीं.


इंडिया टुडे को दिए साक्षात्कार में प्रशांत किशोर ने कहा कि वही यूपी के लड़के अब साथ में आकर अब जनता बता रही है कि अब राहुल और अखिलेश, योगी को हरा देंगे. जब वह दोनों 2017 में साथ आए थे तो इसे बड़ी गलती मानी गई थी.


कौशांबी से सपा के पुष्पेंद्र सरोज ने मारी बाजी, 25 साल के युवा ने दो बार के बीजेपी सांसद को हराया


2017 के विधानसभा चुनाव और साल 2024 के हालिया लोकसभा चुनाव के संदर्भ में यूपी में बीजेपी की स्थिति पर प्रशांत किशोर ने कहा कि राज्य में पार्टी की कुछ आंतरिक स्थितियां रहीं जो इस तरह के परिणाम आए. उनकी जो स्थिति है जो यूपी में है उससे ऐसा लगा कि उन्हें आने वाले खतरे का अंदाजा नहीं था. अब इसकी समीक्षा बीजेपी को खुद करनी है.


अब भविष्यवाणी नहीं करेंगे प्रशांत किशोर!
लोकसभा चुनाव के दौरान अपने एनडीए और बीजेपी के लिए अपने दावों पर प्रशांत किशोर ने कहा कि हां मुझसे गलती हुई है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह देश में होने वाले आगामी चुनावों में सीटों की संख्या बताते रहेंगे? प्रशांत किशोर ने कहा, 'नहीं, मैं अब चुनावों में सीटों की संख्या के बारे में बात नहीं करूंगा.'


उन्होंने कहा कि 'एक रणनीतिकार के तौर पर मुझे आंकड़ों में नहीं जाना चाहिए था. मैं ऐसा कभी नहीं करता था.