Pratapgarh News: यूपी में योगी सरकार जहां महिलाओं को न्याय दिलाने की जीरो टॉलरेंस नीति पर बात कर रही है तो वहीं प्रतापगढ़ (Pratapgarh) की कुंडा पुलिस बेबस महिला की मदद भी नहीं कर पा रही है. कभी दुबई में खुशहाल जिंदगी जी रही महिला अब कोख में तीन माह का बच्चा लिए दरदर की ठोकरें खाने को मजबूर है. दरअसल, यह मामला कुंडा कोतवाली इलाके के करेटी रोड का है, जहां के रहने वाले जुनेद उर्फ मुन्नू ने हमदर्द बनकर एक महिला सफीना की जिंदगी बर्बाद कर दी. 


सफीना प्रयागराज के लालगोपालगंज की रहने वाली है और माता पिता के साथ मुम्बई में रहती थी. पहले पिता की मौत हुई और मां भी चल बसी. मां बाप की मौत के बाद सफीना भी टीबी जैसी गम्भीर बीमारी में जकड़ गई और अस्पताल में भर्ती हो गई. उसके बाद उसकी भाभी के रिश्तेदार कुंडा निवासी जुनैद हमदर्द बनकर सफीना की सेवा में जुट गया और हमदर्दी जताते हुए उसके नजदीक आ गया.


क्या है पूरा मामला?
इसके बाद जुनैद ने पीड़िता से निकाह कर लिया और उसके बाद फ्रॉड करके उसकी पूरी प्रॉपर्टी बेच कर फरार हो गया. पहले प्रॉपर्टी हड़प ली और बाद में उसे तलाक दे दिया. इस धोखे से टूट चुकी सफीना ने कौशांबी जिले के एक युवक से शादी रचाई और दुबई में रहने लगी. खुशहाल जिंदगी जी रही और प्रेग्नेंट सफीना के साथ फ्राड कर जिंदगी तबाह करने वाला जुनैद उसके साथ ब्लैक मेलिंग करते हुए उसके पति को धमकी देता रहा है. जिसके चलते एक बार फिर उसका तलाक हो गया और अब सफीना को जान से मारने की धमकी दे रहा है.


तीन माह की गर्भवती सफीना मामले की शिकायत और इंसाफ की गुहार लेकर पीड़िता कुंडा कोतवाली पहुंची और न्याय की आस में कई दिनों तक चक्कर लगाती रही लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब महिला ने अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मामले में न्याय की गुहार लगाई है. महिला का कहना है कि अब उसके पास कुछ भी बचा नही है और न कोई जानने वाला है, अब वह कहा जाए कुछ समझ मे भी नहीं आ रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं, जांच रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: राहुल गांधी के लिए बड़ा खतरा हैं अखिलेश यादव! केशव प्रसाद मौर्य ने क्यों किया ये दावा?