शराब को लेकर टोका तो बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी से किया लहूलुहान
Pratapgarh Murder News: बेटे के हमले के बाद परिजन बुजुर्ग को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अत्यधिक रक्तस्राव के चलते गंम्भीर हालत में प्रयागराज रेफर कर दिया.
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में बुजुर्ग जगदम्बा शुक्ल की हत्या से इलाके में हड़कंप मचा हुआ. बेटे विनोद पर शराब के नशे में धारदार हथियार से हमला करने का आरोप है. इस घटना के बाद मृतक को परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां से प्रयागराज रेफर कर दिया गया और बुजुर्ग की रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं परिजनों की तहरीर पर मृतक के बेटे विनोद पर मुकदमा दर्ज किया है और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
बता दें कि प्रतापगढ़ के अंतू थाना इलाके के शुकुलपुर गांव में रहने वाले जगदम्बा शुक्ल को उनके ही बेटे विनोद ने लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से लहूलुहान कर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है हत्यारा बेटा नशे का आदी था और अक्सर नशे की हालत में घर पहुंचता और मारपीट गालीगलौज का शोर होता रहता था. हर रोज की तरह नशेड़ी विनोद शुक्रवार को देर रात अपने घर पहुंचा तो बाप द्वारा टोका-टाकी की गई. वहीं नशे के ओवरडोज के शिकार विनोद ने पिता पर हमला बोल दिया और जो कुछ उसको पास मिला उसी से हमला करता रहा.
इस दौरान मां और दो अन्य भाई बीच बचाव करने में जुट गए और लाठी छीनी तो डंडा उठा लिया, डंडा छीना तो कुल्हाड़ी. विनोद पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा था और इस दौरान ताबड़तोड़ हमले में बुजुर्ग पिता लहूलुहान हो गया और अचेत होकर जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. किसी तरह से आननफानन में परिजन जगदम्बा को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अत्यधिक रक्तस्राव के चलते गंम्भीर हालत में प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजन जगदंबा प्रसाद को लेकर एम्बुलेंस प्रयागराज के लिए जा रहे थे कि स्वरूप रानी पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया और मेडिकल कालेज के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस को इस बात की सूचना दी गई जिसके बाद पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया. परिजनों की शिकायत पर अंतू पुलिस ने इस बाबत मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि अंतू थाना क्षेत्र के शुकुल पुर में नशे के आदी बेटे ने अपने बेटे की हत्या कर दी, जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
UP News: मुजफ्फरनगर 9 साल की मासूम के साथ हैवानियत, मदरसे में पढ़ने वाली बच्ची से दरिंदगी