UP News: प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh) में दो पक्षों के बीच मारपीट और लाठी-डंडे चलने की खबर है. इस घटना में घायल हुए लोगों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. बाकी लोगों का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि यह घटना जेठवारा थाने के महाराजगंज की है जहां रास्ते को लेकर विवाद हुआ था.
नशे की हालत में पड़ोसी पर हमले का आरोप
प्रतापगढ़ के जेठवारा थाने के महाराजगंज गांव में रहने वाले जीतेंद्र सरोज का आरोप है कि सोमवार की रात नशे की हालत में रास्ते के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. मारपीट के दौरान जीतेंद्र सरोज,उसके पिता राजेंद्र, मां निर्मला देवी और भाई सुरेंद्र घायल हो गए. राजेंद्र को सिर पर गहरी चोट लगी थी. सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने राजेंद्र ने प्रयागराज रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मंगलवार की दोपहर मृतक का शव लेकर जीतेंद्र सरोज मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाने लगाया. उनका कहना है कि घायलों को सही समय पर इलाज नहीं मिला.
UP Politics: 'गठबंधन चलाने का अखिलेश यादव को अनुभव नहीं', सपा अध्यक्ष पर फिर जमकर बरसे ओपी राजभर
इलाज में नहीं हुई है कोई देरी - सीएमओ
इस मामले में मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ सुरेश सिंह ने सफाई देते हुए बताया कि मारपीट की घटना में घायलों का उपचार समय पर किया गया था, क्षेत्रीय पुलिस थाने के सूचना पत्र के बगैर किसी का मेडिकल करने का प्रावधान नहीं है. मामले की जानकारी के बाद मृतक के घायल परिजनों का आनन-फानन में उपचार शुरू कराया गया. घटना की जानकारी के बाद सीओ सिटी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और कार्रवाई का वादा किया.
अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र ने बताया कि रास्ते के विवाद में एक ही गांव के दो पक्षों में मारपीट हुई है जिसमें एक पक्ष के राजेंद्र सरोज की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हैं और वहीं दूसरे पक्ष में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें -