Pratapgarh News: मेड़ काटने को लेकर किसान की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, ग्राम प्रधान समेत कई ग्रामीणों पर केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में खेती की जमीन को लेकर विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. हालांकि मृतक के बेटे का आरोप है कि यह हत्या चुनावी रंजिश में की गई है.
UP News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में मेड़ काटने को लेकर विवाद में जमकर लट्ठ्बाजी हुई. इस घटना में एक किसान की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल है. वहीं, बताया जा रहा है कि मेड़ काटना महज बहाना था जबकि असली मामला तो ग्राम प्रधान का चुनाव व तालाब के पट्टे को लेकर विवाद था. इस मामले में प्रधान संतोष सरोज सहित 10 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. यह घटना जैसावा गांव की है.
घायल बेटे ने प्रधान पर लगाया यह आरोप
लट्ठबाजी में 53 वर्षीय राम समुझ सरोज की मौत हो गई तो वहीं उनका बेटा घायल हो गया, दोनों को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया जहां संजय सरोज का इलाज चल रहा है तो वहीं राम समुझ सरोज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. संजय ने कहा, 'मैं खेत की मेड़ को छांट रहा था तभी पड़ोसियों द्वारा विवाद खड़ा किया गया. लोग पिता को मारने लगे तो उन्हें बचाने को मैं पिता के ऊपर लेट गया जिसके बाद हमारे सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया. पिता को मार डाला.' संजय का आरोप है कि चुनावी रंजिश में प्रधान संतोष सरोज प्रधान ने उनके पिता की हत्या करवाई है. उन्होंने कहा कि तालाब के पट्टे व पंचायत चुनाव को लेकर पुरानी रंजिश थी. इस मारपीट की घटना में महिलाएं भी शामिल थीं.
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बड़ा बयान, कहा- औलाद पैदा करने का...
पुलिस ने इस मामले में क्या कहा, पढ़िए
घटना की जानकारी मिलने पर हथिगवां पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने घटना की जानकारी लेने के साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. कुंडा के सीओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि हथिगवां थाने के जैसावां गांव में दो पक्षों में खेत के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी जिसमें राम समुझ सरोज व उनका बेटा घायल हो गया था. दोनों को कुंडा अस्पताल ले जाया जा रहा था इसी बीच रास्ते में राम समुझ ने दम तोड़ दिया. संजय को भर्ती कराया गया है. मृतक के भतीजे राजाराम की तहरीर पर ग्राम प्रधान संतोष समेत लगभग दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
ये भी पढ़ें -