UP Accident: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में बीती देर रात भीषण हादसे से एक परिवार उजड़ गया. नगर कोतवाली के सराय बहेलिया गांव की घटना है. ट्रक की चपेट में आकर देवर-भाभी समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में 55 वर्षीय मोहम्मद जब्बार, 23 वर्षीय बेटी शाहीन और 60 वर्षीय भाभी शामिल हैं. हादसे में चार पालतू बकरियों की भी मौत हुई है. बताजा जा रहा है कि ओवरलोड तेज रफ्तार ट्रक लखनऊ की तरफ से आ रहा था. ड्राइवर के नियंत्रण खो देने से बेकाबू ट्रक घर में घुस गया. पहिए के नीचे दबकर तीन लोगों समेत चार मवेशियों की मौत हो गई. हादसे के बाद भाग रहे चालक और खलासी को स्थानीय लोगों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया.


घर में घुसा तेज रफ्तार ट्रक


लोगों के भारी आक्रोश की सूचना पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ समेत तीन थानों की फोर्स बुला ली गई. एडीएम त्रिभुवन नाथ विश्वकर्मा ने बताया कि हादसे में जब्बार और 60 वर्षीय भाभी ने मौके पर दम तोड़ दिया. जब्बार की बेटी शाहीन को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. इलाज के दौरान बेटी ने भी दम तोड़ दिया.


बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक वाराणसी की तरफ जा रहा था. हाईवे पर स्थित भुपियामऊ ओवरब्रिज से नीचे उतरते ही अनियंत्रित हो गया और जब्बार के घर में जा घुसा. हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया. देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. चौराहे से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों और परिजनों की मदद से तीनों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया.


हादसे में तीन लोगों की मौत 


डॉक्टरों ने जब्बार और भाभी को मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक उपचार के बाद बेटी को प्रयागराज रेफर किया गया. एम्बुलेंस तक पहुचंने से पहले बेटी ने भी दम तोड़ दिया. मौके से भाग रहे चालक और खलासी को भीड़ ने पकड़ पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अपर जिलाधिकारी त्रिभुवननाथ विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र, सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता मौके पर पहुंच गए.


उन्होंने परिजनों को समझाने बुझाने की कोशिश की. आक्रोश को देखते हुए नगर कोतवाली, रानीगंज कोतवाली और देल्हूपुर कोतवाली की फोर्स बुला ली गई. ट्रक को निकालने के लिए एक हाइड्रा और एक रिकवरी वैन को बुलाया गया. घंटों की मानमनौव्वल और आश्वासन के बाद परिजनों ने ट्रक ले जाने दिया. अपर जिलाधिकारी ने बताया कि परिजनों की मांग आर्थिक सहायता, एक सरकारी नौकरी और आवास की है. आश्वस्त किया गया है कि मांग पूरी होगी. 


Manipur Violence: BJP सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने राहुल और प्रियंका गांधी से पूछा ये सवाल, कहा- 'हम चर्चा के लिए तैयार'