Pratapgarh Hungama: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कुंडा सीएचसी (Kunda CHC) में एक मरीज की मौत के बाद तीमारदारों ने स्वास्थकर्मियों (Health Workers) के साथ जमकर मारपीट की. मरीज के साथ आए आधा दर्जन युवकों ने अस्पताल के वार्डबॉय को जमकर पीटा वहीं डॉक्टर भी उनसे जान बचाकर भागते हुए नजर आए, ये पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई. इस दौरान पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, मरीज और उनके रिश्तेदार भी डरे-सहमे रहे. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 


प्रतापगढ़ में सरकारी अस्पतालों में आए दिन स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट और बवाल की खबरें सामने आती रहती हैं, अक्सर मरीजों के साथ आए तीमारदार कोई न कोई आरोप लगाकर डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट करते है. ऐसा ही मामला कुंडा सीएचसी में भी सामने आया, जहां देर शाम रायपुर भरखी के रहने वाले मरीज दिलीप सरोज को उसके परिजन बेहद गंभीर हालत में लाए थे. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने जैसे ही परिजनों को उसकी मौत की जानकारी दी, परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. 


अस्पतालकर्मियों के साथ की मारपीट


हंगामा बढ़ते देख डॉक्टर वहां से किसी तरह जान बचाकर भागा, लेकिन मरीज के साथ आए आधा दर्जन युवकों ने वहां तैनात पैरामेडिक स्टाफ और कर्मचारियों पर हमला बोल दिया. कर्मचारी भी किसी तरह जान बचाकर कमरे में घुस गए, इस बीच तीमारदारों ने वार्डबॉय शैलेंद्र को घसीट लिया और उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी. जमीन पर गिरने के बाद भी वो वार्डबॉय को मारते रहे. वार्डबॉय शैलेंद्र किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर भागा तो पिटाई में आरोपियों ने एक और अस्पताल कर्मचारी को घसीटना शुरू कर दिया, जिसके बाद वहां मौजूद महिलाओं ने उसे बचाया. 


सीसीटीवी में कैद हुआ हंगामा


अस्पताल में हुए इस हंगामे की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही कुंडा कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई. इस बीच पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, वही दूसरी तरफ अस्पताल में भर्ती मरीज व उनके तीमारदार में डरे-सहमे दिखाई दिए. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकि आरोपियों की तलाश में धरपकड़ की जा रही है. 


इस बारे में जानकारी देते हुए ईएमओ डॉ. आर के त्रिपाठी ने बताया कि देर शाम दिलीप सरोज निवासी रायपुर भरखी को गंभीर हालत में सीएचसी में लाया गया था. मरीज के गुर्दे खराब थे. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया था, एम्बुलेंस आने ही वाली थी कि उसके पहले मरीज ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद उसके साथ आए आधा दर्जन युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया और कर्मचारियों को मारना पीटना शुरू कर दिया. इस हंगामे में कई कर्मचारियों को चोटें आई हैं. वहीं एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल है. 


ये भी पढ़ें- Kedarnath Snowfall: बर्फ की सफेद चादर से ढका केदारनाथ धाम, 3 फीट जमी बर्फ, बिजली आपूर्ति भी हुई ठप