UP News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में बिना मान्यता के संचालति हो रहे स्कूलों पर बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिय़ा है. बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) भूपेंद्र सिंह ने 45 स्कूलों को नोटिस जारी कर कार्यवाई का अल्टीमेटम दिया है. उनसे कहा गया है कि वे नियमों का पालन कर मान्यता प्राप्त करें या फिर स्कूल बंद कर दें.


प्रतापगढ़ में 700 प्राइवेट स्कूल संचालित हैं


शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही शहर से लेकर गांव तक नए स्कूल खोलने की होड़ मच जाती है. लोग मानक, मान्यता या सम्बद्धता की परवाह किए बिना मकानों, दुकानों से लेकर झोपड़ियों तक में स्कूल चलाने लगते है. कम पढ़े लिखे बेरोजगार युवक को बेहद ही कम पैसों में शिक्षक के रूप में तैनात कर देते हैं. इतना ही नहीं कोचिंग का रजिस्ट्रेशन करवा कर भी लोग स्कूल चला रहे हैं और नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इस तरह से संचालित अवैध स्कूलों पर अब बीएसए की नजर टेढ़ी हो गई है, जिले में लगभग 700 निजी स्कूल संचालित हो रहे हैं इसमें बिना मान्यता वाले स्कूलों की तादाद बहुत ज्यादा है. हालांकि इसके आंकड़े विभाग के पास मौजूद नहीं है.


Kanpur News: कानपुर के स्कूल में बच्चे कर रहे थे झाड़ू-पोछा, Video Viral होने पर जांच के आदेश


बिना मान्यता चल रहे स्कूलों पर होगी कानूनी कार्रवाई


 बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक कि जांच में 45 से अधिक स्कूल बिना मान्यता के अवैध रूप से संचालित पाए गए है. इस क्रम सभी को नोटिस जारी कर दिया गया है. उन्हें कहा गया है कि मानकों को पूरा कर मान्यता प्राप्त करें या फिर स्कूल बंद कर दें. यदि इस नोटिस का पालन नहीं किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें -


Bareilly News: बरेली में बंदरों के आतंक से लोग परेशान, पकड़ने के लिए नगर निगम ने दिया टेंडर