Pratapgarh Election Result 2022: प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा में बीजेपी की जमानत जब्त, सिन्धुजा मिश्रा को मिले महज इतने वोट
UP Elections: कुंडा विधानसभा से बीजेपी की प्रत्यशी सिन्धुजा मिश्रा सेनानी को महज 16, 347 मत मिल सके जो कुल पड़े 1,95,981 मतों का 8.36% ही रहा.
UP Assembly Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में बनी लहर में प्रचंड बहुमत हासिल किया, लेकिन इस लहर की हवा कुंडा पहुचते पहुचते ही निकल गई. कुंडा विधानसभा से बीजेपी की प्रत्यशी सिन्धुजा मिश्रा सेनानी को महज 16, 347 मत मिल सके जो कुल पड़े 1,95,981 मतों का 8.36% ही रहा. बता दें कि सिन्धुजा के पति शिव प्रकाश मिश्र सेनानी भी दो बार बतौर बसपा प्रत्याशी राजा भइया के खिलाफ चुनाव लड़े और दोनों ही बार उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा, इस बार उनकी पत्नी बीजेपी की लहर के बावजूद अपनी जमानत भी नही बचा सकी और तीसरे स्थान पर रहीं.
इस चुनाव में कुल 11 प्रत्याशी मैदान में थे, इस विधानसभा में राजा भइया का जादू मतदाताओं के सर पर चढ़कर बोलता है. राजा भइया और अखिलेश की अनबन के बाद राजा भइया को अकेले बूते चुनाव लड़ना पड़ा, इनको अखिलेश के गुलशन ने कड़ी चुनौती देते हुए करीबी टक्कर दी. सिन्धुजा मिश्रा चुनाव के दरमियान कुंडा से गुंडाराज खत्म करने की बाते करते हुए राजा भइया व गुलशन यादव को एक ही फैक्ट्री का प्रोडक्ट बताती रही लेकिन यहा के मतदाताओं ने सिन्धुजा को पूरी तरह से नकार दिया जबकि ब्राम्हण मतों की ही अधिकता है इस विधानसभा में. बीजेपी, बसपा व कांग्रेस समेत 9 निर्दलीय प्रत्यशियों की भी जमानत जब्त हो गई, जनसत्ता दल, समाजवादी पार्टी, बीजेपी और बसपा छोड़ सभी प्रत्याशी नोटा से भी पीछे रहे, नोटा को कुल 2161 मत मिले. 2017 में भी राजा भइया के मुकाबले बीजेपी के जानकी शरण पांडेय की जमानत जब्त हो गई थी.
जेपी नड्डा ने भी की जनसभाएं
इस चुनाव में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सिन्धुजा के पक्ष में हवा बनाने कालाकांकर डिग्री कालेज में जनसभा किए, लेकिन माहौल बनाने में पूरी तरह नाकाम रहे. तो वही बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर जो इसी लोकसभा से दूसरी बार सांसद है लगातार कुंडा में बने रहे और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते रहे लेकिन इसका भी कोई असर नहीं दिखा, और तो और इसी विधानसभा में पड़ने वाली कालाकांकर रियासत की राजकुमारी और पूर्व मंत्री दिनेश सिंह की बेटी जो कई बार सांसद रही और बराबर क्षेत्र में बनी रहीं लेकिन सिन्धुजा के पक्ष में माहौल बनाने में नाकाम दिखी.
राजा भइया के पक्ष में मिले इतने वोट
बता दें कि राजा भइया के पक्ष में अबकी बार डेढ़ लाख के पार की बाते हो रही थी. उन्हें 99,612 मत मिले, समाजवादी पार्टी के गुलशन यादव ही नजदीकी लड़ाई में दिखे जिन्हें 69,297 मत मिले बाकी सभी प्रत्याशी रस्म अदायगी तक ही सीमित नजर इस विधानसभा में नोटा पांचवें नम्बर पर रहा जिसे 2161 मत मिले. यहा कुल 1,95,992 मत पड़े, जिसमे ईवीएम मत 1,95,992 के साथ 1469 मत पोस्टल बैलेट के शामिल है. जिले में चर्चा आम हो चली है कि सेनानी परिवार किसी भी दल में जाए शहादत देने के लिए ही इस्तेमाल होता है.
ये भी पढ़ें-
UP Weather Forecast: यूपी में पारा हो रहा है हाई, गर्मी में तेजी आई, जानें- मौसम का ताजा अप़डेट