Pratapgarh Crime News: यूपी के प्रतापगढ़ में बीए सेकेंड ईयर के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. छात्र शौच के लिए बाहर गया था. जिसके बाद उसका शव घर से 100 मीटर दूर एक बाग में मिला. उसके चेहरे और सिर को बुरी तरह से कुचला गया था. हत्या के बाद हत्यारों ने मृतक की लुंगी से शव को ढक दिया था. जिसके बाद गांव के ही एक शख्स की नजर उस पर पड़ी. ये खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई जिसके बाद मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. पुलिस की फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने पूरे इलाके की जांच की. ये हत्या पुरानी रंजिश के चलते बताई जा रही है. 

 

बीए के छात्र की पीट-पीटकर हत्या

ये वारदात आसपुर देवसरा थाने के नौरंगाबाद की है. जहां के पट्टी इलाके में बीए के छात्र सुनील वर्मी की लाठी डंडों और धारदार हथियार से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि मृतक रोज की तरह खाना पीना खाकर लेट गया था और सुबह उसकी लाश उसके घर से लगभग 100 मीटर दूर बाग में मिली. मृतक की मां का कहना है कि करीब तीन महीने पहले पड़ोस में रहने वाले एक लड़के के साथ सुनील का विवाद हुआ था. 

 

पुलिस ने दी ये जानकारी

वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि पुलिस को इस हत्या की सूचना सुबह मिली थी. युवक का शव उसके घर से करीब 100-150 मीटर दूर बाग में मिला है. इस वारदात की खबर मिलते ही तत्काल फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की दो टीमें मौके पर भेजी गईं. डॉग स्क्वायड के शिनाख्त पर एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में प्रेम प्रसंग समेत तमाम विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है. घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.