UP News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से व्यापारी की मौत हो गई. व्यापारी ने खुद की बारह बोर की बंदूक से गोली चला कर खुद को छलनी कर दिया. जब पुलिस बाहर से बंद ताले को तोड़ कर घर में घुसी तो बिस्तर पर पड़ा मिला व्यापारी संजय श्रीवास्तव का क्षत-विक्षत शव मिला. इस दौरान घर के बाहर मुहल्ले वासियों की भारी भीड़ जुटी रही. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया. इस घटना के समय व्यापारी का पूरा परिवार प्रयागराज गया था.


सूचना के बाद पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. सूत्रों की मानें तो मृतक कर्ज में डूबा हुआ था. हालांकि पुलिस ने बीमारी से तंग आकर सुसाइड करने का दावा किया है. ये मामला नगर कोतवाली के प्रयागराज अयोध्या हाईवे के अजीत नगर का है.


क्या बोली पुलिस?
घटना के बाबत क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार पांडेय का दावा है कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि संजय श्रीवास्तव ने सुसाइड कर लिया है, सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें लिखा है कि मैं बीमारी से तंग आकर ये कर रहा हूं. इस संबंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. सूदखोरों से तंग होने के बाबत सीओ ने बताया कि हर बिंदु की जांच की जा रही है, जो भी साक्ष्य सामने आएगा उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी. 


UP News: बुंदेलखंड के लिए बड़ी खबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने देंगे ये खास सौगात


सीओ का दावा
सीओ ने यह भी दावा किया कि परिजनों से बातचीत और साक्ष्य मिलने के बाद यही लग रहा कि इन्होंने आत्महत्या की है. मृतक के घर पर कोई नहीं था, इन्होंने अपनी नौकरानी से ताला लगवा कर चाभी ऊपर मंगवा लिया. उसके बाद अपने बड़े भाई को मैसेज किया कि मेरे बच्चों का खयाल रखियेगा. ऐसी सूचना पर बड़े भाई ने कई बार कॉल किया, लेकिन फोन नहीं उठा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची और अंदर जा के देखा तो उन्होंने अपनी एसबीबीएल से फायर कर लिया है. परिजन भी इस बात से सहमत हैं फिर भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.


किराना की चला रहा था दुकान
अब बड़ा सवाल ये है कि नौकरानी बाहर से ताला लगाकर चाबी देने कैसे ऊपर पहुंच गई. चर्चा ये भी होती रही कि ब्याज के पैसों का भी बड़ा लेनदेन था. यही कारण था कि ऑटो-मोबाइल का अच्छा खासा धंधा बन्द हो गया तो जीविका चलाने को किराना की दुकान शुरू किया. दबाव इतना बढ़ गया कि बीती शाम संदिग्ध अवस्था में उसका शव घर में मिला. जहां बाहर से ताला बन्द था, जिसे तोड़कर पुलिस भीतर पहुंची.


ये भी पढ़ें-


Uttar Pradesh के हर ग्राम पंचायत में बनेगा श्मशान, डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya ने किया ऐलान