UP News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में ट्रक की चपेट में आने के कारण शनिवार को कार सवार एक पुलिस निरीक्षण की मौत हो गई. यह दुर्घटना जिले के अंतू थाना क्षेत्र में लखनऊ राजमार्ग (Lucknow Highway) पर पारा हमीदपुर कामापुर मोड़ के पास हुई है. दुर्घटना इतना भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मारे गए पुलिस निरीक्षक की पहचान प्रयागराज कोतवाली के प्रभारी अमर सिंह रघुवंशी (Amar Singh Raghuvanshi) के रूप में हुई है.


अंतू थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने घटना को लेकर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह हुई भीषण टक्कर में कार और ट्रक दोनों पलट गए. प्रदीप कुमार ने बताया कि हादसे में कार इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई कि गैस कटर से शीशा काटकर पुलिस निरीक्षक के शव को बाहर निकला गया. प्रदीप कुमार ने कहा कि हादसे में मारे गए पुलिस निरीक्षक अमर सिंह रघुवंशी (55) के रूप में हुई है जो कि अमेठी के गंगागंज नगर के निवासी थे.


स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी


हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कार के पास जा कर देखा तो चालक सीट पर एक व्यक्ति फंसा हुआ था. इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. उधर, मृतक इंस्पेक्टर के अमेठी स्थित घर पर परिजनों को सूचित किया. घटना की सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुच गए और पोस्टमॉर्टम हाउस पर कोहराम मच गया. मृतक के भाई राम सिंह ने घटना को लेकर पुलिस को तहरीर दी.


घटनास्थल पर मिला वायरलेस, शराब की बोतल


अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि अंतू थाना इलाके में स्विफ्ट कार और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हुई है. उन्होंने कहा, 'इस हादसे में हमारे एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई है, वह प्रयागराज में तैनात थे. पहली नजर में यह दुर्घटना है.' जब उनसे पूछा गया कि मौके पर वायरलेस सेट और शराब की बोतल मिली है तो उनका कहना है इन सब विषयों पर भी जांच की जाएगी. 


गवाही देने रायबरेली जा रहे थे


 बताया जा रहा है कि अमर सिंह अदालत में गवाही देने के लिए प्रयागराज से रायबरेली जा रहे थे, तभी उनके साथ यह हादसा हुआ. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप  कुमार ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है. हादसे की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा और पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सुबोध गौतम दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस निरीक्षक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया. 


ये भी पढ़ें -


Azam Khan News: दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में बढ़ीं आजम खान की मुसीबतें, पत्नी और बेटे समेत कोर्ट में तलब