Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में कार सवार ने मारी मोटरसाइकिल में टक्कर, दो की मौत, 4 घायल
Pratapgarh Road Accident: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर एक कार की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए.
Pratapgarh Road Accident: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर एक कार की टक्कर (Car Accident) से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. ये घटना थाना उदयपुर क्षेत्र के परानीपुर मोड़ के पास की है. सभी घायलों को जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक कार का चालक उस वक्त नशे में था. उसे हिरासत में ले लिया गया है.
कार से टक्कर के बाद दो की मौत
खबर के मुताबिक ये हादसा उदयपुर क्षेत्र के परानीपुर मोड़ के पास उस वक्त हुआ जब रायबरेली की तरफ से आ रही एक कार मोटरसाइकिल से जाकर टकरा गई. अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राहुल मिश्रा ने बताया कि शैलेश कोरी (20) और उनकी सास निर्मला देवी (55) गुरुवार की शाम को मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे. तभी अठेहा परशदेपुर मार्ग पर परानीपुर मोड़ के निकट रायबरेली कि तरफ से आ रही एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए खड्ढे में जाकर गिर गई.
नशे में कार चला रहा था चालक
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस टक्कर से शैलेश कोरी और उनकी सास निर्मला देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बस का इंतजार कर रहे अजय और उसकी बहन रिंकी, निर्मल और कार चालक बृजेंद्र और सुनील समेत चार लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है, वह शराब के नशे में था.
ये भी पढ़ें-