Pratapgarh News: पूर्व सांसद हरिवंश सिंह और बेटे रमेश की मुश्किलें बढ़ीं, डकैती और धोखाधड़ी मामले में परिवाद दर्ज
Pratapgarh News: अधिवक्ता विनय कुमार सिंह का आरोप है कि पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, उनके बेटे और शाहगंज से विधायक रमेश सिंह समेत चार लोगों ने उनके परिवर के साथ फर्जीवाड़ा किया है.
Pratapgarh News: यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) से पूर्व सांसद हरिवंश सिंह (Harivansh Singh), उनके विधायक पुत्र रमेश सिंह (Ramesh Singh) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. पिता-पुत्र समेत चार के खिलाफ अधिवक्ता विनय कुमार सिंह (Vinay Kumar Singh) ने शिकायत की है. इन सभी के खिलाफ डकैती, धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. अब कोर्ट ने परिवादी के बयान के लिए 30 मार्च की तारीख दी है. पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के ओलंदगंज मोहल्ले का है.
दरअसल लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद निवासी अधिवक्ता विनय कुमार सिंह का आरोप है कि पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, उनके बेटे और शाहगंज से विधायक रमेश सिंह समेत चार लोगों ने उनके परिवर के साथ फर्जीवाड़ा किया है. विनय कुमार सिंह के पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कुछ प्रॉपर्टी खरीदी थी. 29 मई 2021 को करीब 7:00 बजे वादी और उसके भाई दयाशंकर अपने ओलंदगंज में अपने कांप्लेक्स पर मौजूद थे, तभी हरिवंश सिंह, उनके बेटे रमेश सिंह व दुर्गेश 7-8 अज्ञात लोगों के साथ हथियारबंद होकर जेसीबी लेकर आए और उनके मकान को गिरा दिया. इसके बाद मकान का करीब दस लाख का सामान ट्रैक्टर से उठा ले गए.
ऐसे की पीड़ित पक्ष से धोखाधड़ी
पीड़ित पक्ष ने जब इस मामले में थाने व अन्य अधिकारियों को जानकारी दी तो पता चला कि आरोपियों ने पीड़ित के बगल में मात्र 2100 वर्ग फीट जमीन खरीदी थी, लेकिन बाद में उन्होंने मिलकर उनके खिलाफ साजिश रची. आरोपियों ने बेईमानी करते हुए उनके मकान को भी अपनी जमीन में शामिल कर 3400 वर्ग फीट का बैनामा करा लिया. पीड़ित ने थाना लाइन बाजार व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन यहां पर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने थक हारकर कोर्ट का सहारा लिया है. कोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए इस मामले पर सुनवाई के लिए अब 30 मार्च की तारीख तय कर दी है.
ये भी पढ़ें- Watch: नेहा सिंह राठौर के गाने 'यूपी में का बा' पर का सीएम योगी ने दिया जवाब, सुनें क्या कहा?