Pratapgarh News: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, खूब चले लाठी-डंडे, दो दर्जन लोग घायल
UP News: अपर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र (Vidhya Sagar Mishra) ने बताया कि फतनपुर थाना के बेहदौल खुर्द में रास्ते के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है, जिनका इलाज चल रहा है.
Pratapgarh Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में फतनपुर थाना इलाके में जातीय संघर्ष में एक पक्ष के डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए, तो वहीं दूसरे पक्ष के कईं लोग घायल हो गए हैं. दरअसल, प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के बेहदौल खुर्द में एक तरफ पासी बिरादरी के लोग तो दूसरी तरफ यादव बिरादरी के लोग आमने सामने आ गए. इस खूनी संघर्ष में जमकर लाठियां चली, जिसमें लगभग दो दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सभी लोगों को अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. तीन लोगों को गम्भीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया.
घटना के पीछे तीन महीने पहले शुरू हुआ विवाद बताया जा रहा है, जो रास्ते पर निर्माण को लेकर शुरू हुआ था. ये विवाद खूनी संघर्ष तक पहुच गया. अगर समय रहते राजस्व विभाग मामले को सुलझा लेता तो इतनी बड़ी घटना न होती हालांकि इस घटना में प्रभवित दूसरे पक्ष के लोगों से अभी तक सम्पर्क नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि लाठी डंडों से लैस यादव पक्ष के लोग पासी बस्ती में घुस गए थे और कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई. दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दे दी है.
पु्लिस मामले की जांच में जुटी
घटना की बाबत प्रतापगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र (Vidhya Sagar Mishra) ने बताया कि फतनपुर थाना के बेहदौल खुर्द में रास्ते के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है, जिनका इलाज चल रहा है. मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचनात्मक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल ये तो समय बताएगा कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है. इतना ही नहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर महिलाओं को गुस्सा फूट पड़ा.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश को मिला CM नीतीश का साथ, JDU सपा के साथ करेगी गठबंधन