UP News: कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने जम्मू-कश्मीर में डीजी रैंक के अधिकारी की हत्या मामले में केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि  मोदी सरकार के पास आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की इच्छाशक्ति का अभाव  है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में डीजी (जेल) हेमंत कुमार लोहिया (Hemant Kumar Lohia) की हत्या केंद्र सरकार के लिए खुली चुनौती है.


पुलिस अधिकारी की हत्या सरकार को सीधी चुनौती - प्रमोद तिवारी


प्रमोद तिवारी ने तल्ख लहजे मे कहा कि जम्मू कश्मीर में सर्वाधिक सुरक्षित क्षेत्र में सर्वोच्च सुरक्षा प्राप्त डीजीपी स्तर के अधिकारी की जिस तरह से गला काटकर नृशंसता से हत्या की गई है वह  सरकार को सीधी चुनौती है और आतंकवाद से लड़ने में सरकार के दावे का खोखलापन उजागर करती है. उन्होंने कहा कि एक तरफ पिछले दो दिनों से घाटी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रैलियों और सभाओं में यह दावा जता रहे हैं कि धारा 370  हटाने और नोटबन्दी के बाद घाटी में आतंकवाद की घटनाओं पर लगाम लगी है. उनके दावे के विपरीत पड़ोसी मुल्क से संरक्षण प्राप्त कुख्यात आतंकी संगठन ने आईपीएस अधिकारी की गला रेतकर हत्या कर दी.


Uttarakhand News: श्रमिकों को समर्थन देने किच्छा पहुंचे राकेश टिकैत, अंकिता हत्याकांड पर दिया ये बड़ा बयान


बातों में समय जाया न करे सरकार - प्रमोद तिवारी


प्रमोद तिवारी ने  घटना को बेहद दुखद और चुनौतीपूर्ण करार देते हुए कहा कि आतंकियों ने उनके शरीर पर केरोसिन छिड़ककर जलाने की  कोशिश की, वह  दुस्साहस की पराकाष्ठा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद से लड़ने का जोखिम उठाए न कि केवल बातों के जरिए वक्त जाया करे.  प्रमोद तिवारी नवरात्रि और विजय दशमी के त्योहार पर प्रतापगढ़ स्थित अपने आवास आए हैं. 


ये भी पढ़ें-


Pauri Road Accident: जरा सी चूक और गहरी खाई में गिरी 45 बारातियों से भरी बस, 35 लोग अब भी लापता, सामने आईं तस्वीरें