(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP: केजरीवाल और अखिलेश की मुलाकात पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बड़ा बयान, कहा- 'ये देश के लिए...'
Pratapgarh News: प्रमोद तिवारी ने कहा कि अदालत के विपरीत जाकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने गलत किया है. उन्होंने प्रतापगढ़ में शाहनवाज हुसैन के बयान पर भी पलटवार किया.
UP Politics: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुलाकात पर सियासी बयानबाजी जारी है. अब कांग्रेस की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी ने दोनों की मुलाकात को देश के लिए शुभ बताया है. प्रतापगढ़ पहुंचे प्रमोद तिवारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का एक उम्मीदवार मैदान में होगा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाना बहुत जरूरी है. मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश में राजशाही और तानाशाही चल रही है. पीएम मोदी को हटाने और देश बचाने के लिए विपक्ष का एक होना जरूरी है.
केजरीवाल-अखिलेश की मुलाकात पर क्या बोली कांग्रेस?
राजधानी लखनऊ में अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव का मिलन मोदी सरकार का लाया गया अध्यादेश के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि अध्यादेश में एलजी को अधिक पावर दिया गया है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि अदालत के विपरीत जाकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने गलत किया है. उन्होंने प्रतापगढ़ में शाहनवाज हुसैन के बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद और नफरत के खिलाफ कांग्रेस ने हमेशा संघर्ष किया है.
'बीजेपी सरकार के 9 साल ने अर्थव्यवस्था को तबाह किया'
राजीव गांधी ने देश बचाने के लिए शहादत दी. बता दें कि शाहनवाज हुसैन ने कहा था कि नफरत का बाजार सजानेवाला अब मोहब्बत की दुकान खोलने की बात कह रहा है. प्रमोद तिवारी ने बीजेपी के 9 साल बेमिसाल बताने पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के 9 साल ने अर्थव्यवस्था को तबाह और बर्बाद कर दिया. गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने राज्यसभा में अध्यादेश पर आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का एलान किया है.