UP News: यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) शहर में दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami) के मौके पर एक प्रेमी जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया. प्रेम विवाह कोई अनोखी बात नहीं लेकिन यह शादी कुछ खास थी. दरअसल इन दोनों की मुलाकात ऑनलाइन लूडो (Online Ludo) खेलने के दौरान हुई थी. लड़की बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर की रहने वाली बताई जा रही है और लड़का प्रतापगढ़ के गोपालपुर में रहता है. शादी करने के लिए लड़की बिहार से यूपी आई थी.
अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखता है यह जोड़ा
बताया जा रहा है कि दोनों ऑनलाइन लूडो खेला करते थे. इस बीच दोनों की जान-पहचान हुई और एक-दूसरे को अपना नंबर दिया. इनके बीच अक्सर बातें होनी लगी और बातचीत प्यार में बदल गई. दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. दोनों ने दुर्गा अष्टमी के मौके पर प्रतापगढ़ के बेल्हा देवी मंदिर में शादी रचा ली. इस शादी की खास बात यह भी है कि दोनों अलग-अलग मजहब से ताल्लुक रखते हैं.
UP News: देश में बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक से मौत के मामले, अचानक पड़े दिल का दौरा तो क्या करना चाहिए?
हंगामा करने वाले बन गए बाराती
नवरात्र की अष्टमी पर सोमवार को मां बेल्हा देवी मंदिर में भारी भीड़ के बीच अकेले पहुंचे युवक-युवती को शादी करते देख लोगों ने पूछताछ शुरू की. इसके बाद जब पता चला कि दोनों अलग-अलग धर्म के हैं तो हंगामा करने लगे. हंगामे के बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवती से पूछताछ की. इस दौरान लड़की ने बताया कि उसकी लड़के से कैसे जान पहचान हुई. पुलिस ने लड़की की मां से बात की तो उन्होंने कहा कि बेटी को शादी की इजाजत उन्होंने ही दी है. पुलिस ने जब इसकी जानकारी दी तो हंगामा करने वाले बाराती बन गए. हालांकि इस बारे में जब नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी किसी शादी की जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें -
Meerut News: मेरठ में खेत में पड़ा मिला सिर कटा शव, इलाके में फैली सनसनी, परिजनों ने लगाया जाम