Pratapgarh Crime: प्रतापगढ़ में जमीन विवाद में भाई ने चाकू से भाई पर किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
Pratapgarh Crime News: प्रतापगढ़ में जमीन को लेकर हुए विवाद में भाई ने भाई पर जानलेवा हमला कर दिया है. गंभीर हालत में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां जानें पूरा मामला.
Pratapgarh Latest News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में जमीन के विवाद में सगा भाई ही अपने भाई के खून का प्यासा हो गया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला करके अपने भाई को घायल कर दिया जो अब जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. दरअसल प्रतापगढ़ में जमीनी विवाद में अजय यादव ने अपने भाई संजय यादव (32) पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर लहूलुहान कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद आनन फानन में घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां से नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया. सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस घटना की जांच में जुटी है. यह मामला रानीगंज कोतवाली के खतनपुर का है.
यहां जानें पूरा मामला
बता दें कि रानीगंज थाने के खतनपुर का अजय यादव और संजय यादव सगे भाई हैं, जिनके बीच नाना द्वारा दी गई जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इस विवाद में बीती सोमवार की शाम बात कुछ ज्यादा ही बढ़ गई इसी बीच अजय यादव ने अपने भाई संजय यादव पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया.
इस हमले में संजय बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद संजय को गम्भीर दशा मे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ लाया गया जहां संजय को प्राथमिक उपचार के बाद, हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. घायल ने बताया कि उसके नाना ने उसे जमीन दी थी जिसको अजय मांग रहा था, इसी बात को लेकर अजय ने हमला कर दिया.
जमीन मिलने के बाद से ही संजय अपने नाना के घर रहने लगा था. आज अपने घर खतनपुर आया था, मामूली कहा सुनी में अजय यादव हमलावर हो गया. इस मामले में सीओ रानीगंज डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि 8 बजे के लगभग थाना रानीगंज के गांव खतनपुर से संजय यादव को उनके भाई अजय यादव द्वारा जमीनी विवाद को लेकर चाकू मारने की सूचना प्राप्त हुई.
तत्काल घायल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराकर उसके उसके बेहतर उपचार के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया. घटना में कानूनी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थाना रानीगंज और पट्टी की संयुक्त टीम दबिश दी जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था सामान्य है.
इसे भी पढ़ें:
अलीगढ़ में सीता-राम जप रहे बुजुर्ग पर थूका, विरोध करने पर की पिटाई, एक गिरफ्तार