Pratapgarh News: सीएम योगी के इस आदेश की प्रतापगढ़ में उड़ रही हैं धज्जियां, प्रशासन भी हुआ लाचार
Pratapgarh News: सीएम योगी के आदेश के बावजूद प्रतापगढ़ के तमाम चौराहों के आसपास व प्रमुख स्थानों पर अवैध रूप इस तरह के स्टैंड संचालित हो रहे हैं, जहां धड़ल्ले से ऐसी गाड़िया खड़ी रहती हैं.
Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देशों का असर नहीं दिखाई दे रहा हैं. यहां पर शहर के विभिन्ने चौराहों पर धड़ल्ले से अवैध बस (Bus), टैक्सी (Taxi) और रिक्शा स्टैंड दिखाई दे रहे हैं. जबकि इन्हें किसी भी कीमत पर संचालित नहीं करने का आदेश ट्विटर (Twitter) पर जारी किया गया था. बीती 16 मई को ही ये आदेश दिया गया लेकिन आदेश के तीन दिन बाद भी इसका असर नहीं दिखाई दे रहा है.
ये अवैध बस, टैक्सी और रिक्शा स्टैंड यहां पर दबंगों की काली कमाई का जरिया बन गए हैं. ये सब तब है जब नगर पालिका की ओर से यहां पर कोई स्टैंड नहीं बनाया गया है, लेकिन दबंगों के सरंक्षण में इसका खुला खेल चल रहा है और प्रशासन इनके सामने बेबस दिखाई दे रहा है.
सीएम योगी के निर्देशों की उड़ी धज्जियां
सीएम योगी के आदेश के बावजूद प्रतापगढ़ के तमाम चौराहों के आसपास व प्रमुख स्थानों पर अवैध रूप इस तरह के स्टैंड संचालित हो रहे हैं, जहां पर डग्गामार बसों, टेम्पो और रिक्शा स्टैंड को देखा जा सकता है. कलेक्ट्रेट के आसपास का इलाका भी इससे अछूता नहीं है. पूरे शहर का कमोवेश यही हाल है. इन स्टैंडों को संचालित करने वाले इस कदर बेखौफ हैं कि फुटपाथ से लेकर सड़क और चौराहों के चारों तरफ वाहन खड़े करवाकर सवारियां भरते है. जिससे अक्सर यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है.
प्रशासन ने जताई लाचारगी
इस बाबत हमने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राम अचल कुरील से बात की तो उनका कहना कि हमारे यहां से वाहन स्टैंड संचालित करने का कोई भी स्थान निर्धारित नहीं है, क्योंकि शासनादेश के मुताबिक हमारे पास जमीन नहीं है जहां नगर पालिका इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर स्टैंड संचालित किया जा सके, जिसके चलते न तो नगर पालिका ने कोई स्टैंड बनाया है और न ही ठेका दिया है।. हमारे कर्मचारी भी इन वाहनों से किसी तरह का कोई टैक्स वसूलने का काम नहीं करते हैं, ऐसे में बड़ा सवाल की किसके बूते दबंग इस तरह से सार्वजनिक जगहों और मुख्य चौराहों के आसपास दबंगई से अवैध रूप से वाहन स्टैंड संचालित कर लाखों की काली कमाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी पहुंचा दिल्ली का 'दंगल', अध्यादेश पर AAP को मिला सपा का साथ, जानिए क्या कहा?