Pratapgarh Latest News: यूपी के प्रतापगढ़ में टाइम बम फटने से सनसनी फैल गई. इससे इलाका थर्रा उठा. कोटेदार के घर के सामने दस-दस मिनट के अंतराल पर दो टाइम बम फटे. बम फटने के साथ दस लाख रुपए रंगदारी मांगने का पत्र बरामद किया गया. इससे कोटेदार का परिवार दहशत में है. पीड़ित ने पुलिस से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. रानीगंज कोतवाली के दुर्गागंज बाजार के पास की घटना है.


घटना के बाद स्थानीय पुलिस की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. साथ में पुलिस की फोरेंसिक टीम ने बम के मलबे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. दस साल पहले भी इसी दुर्गागंज बाजार में ट्रांजिस्टर बम के धमाके में एक व्यक्ति का हाथ उड़ गया था.


इलाके में टाइमर और ट्रांजिस्टर बम बनाने में बदमाश सक्रिय हैं. घटना की बाबत सीओ रानीगंज डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर राजेंद्र कुमार पटेल गांव जयरामपूरा निवासी के घर से 100 मीटर दूरी पर खेत में दो बमों में विस्फोट हुआ है. विस्फोट स्थल से 10 मीटर की दूरी पर एक पत्र भी मिला जिसमें 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने के लिए बात कही गयी है.


सीओ रानीगंज डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने कहा कि उक्त सूचना पर उच्चाधिकारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. घटना से संबंधित सभी साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर में तीन नामों पर शंका व्यक्त की गई है जिसमें रामदीन पटेल पूर्व कोटेदार, कमलेश पटेल व बृजेश श्रीवास्तव शामिल हैं. पीड़ित का पूर्व में जमीनी विवाद है. उक्त घटना से संबंधित सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है.  साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


इसे भी पढ़ें:


Viral: कानपुर देहात में गंभीर रोग से पीड़ित टीचर ने रोते हुए बताई अपनी परेशानी, बेसिक शिक्षा अधिकारी पर लगाये ये आरोप


Gyanvapi Mosque News: जुमे की नमाज के लिए ज्ञानवापी मस्जिद में उमड़ी नमाजियों की भीड़, बंद किए गए गेट