Pratapgarh News: प्रतापगढ़ पुलिस ने फर्नीचर व्यवसायी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा करते हुए कारोबारी के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटा पिता की पबंदियों और डांट फटकर से नाराज था. जिसके चलते आरोपी ने इलाके के बदमाशों को पिता की हत्या के लिए 6 लाख की सुपारी दी जिसमे 1 लाख एडवांस में भुगतान किया था. नईम अपने नाबालिग जिगर के टुकड़े को सुबह स्कूल छोड़ने जा रहा था, तभी भाड़े के शूटरों ने बेटे के सामने सीने में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था.


बीती 21 मार्च को सुबह सुबह पट्टी कोतवाली के स्थानीय कस्बे में उस समय हड़कम्प मच गया. जब फर्नीचर व्यवसाई नईम को उसके नाबालिग बेटे के सामने सीने में गोली मारकर हत्यारों ने मौत के घाट उतार दिया, घटना के बाद से आक्रोशित व्यापारियों ने मार्केट बंद कर विरोध जताते हुए हत्यारों के एनकाउंटर की मांग करने लगे. घटना के बाद पुलिस अफसरों का मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया.


एएसपी ने किया घटना का खुलासा
इस बाबत एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह ने बताया कि मृतक के नाबालिग बेटे ने अपने दो दोस्तों शुभम सोनी और प्रियांशु मिश्र के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. जिसके मृतक के नाबालिग बेटे ने शुभम सोनी से 6 लाख में सौदा तय किया और एक लाख रुपये बतौर पेशगी दी गई थी और बाकी की राशि काम होने के बाद देने की बात तय हुई थी.


इसके बाद तय समय पर जब नईम अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहा था कि टाउन एरिया ऑफिस के पास उसे बेटे के सामने ही मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने पीयूष पाल, शुभम सोनी, प्रियांशु मिश्र और मृतक के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया तो वहीं दो अन्य संदिग्ध अभी भी फरार बताए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Holi 2024: यूपी में होली पर बिना रुकावट 24 घंटे आएगी बिजली, योगी सरकार की बड़ी सौगात