UP Crime News: प्रतापगढ़ के कोतवाली में निकाह से पहले दूल्हे पक्ष की जमकर पिटाई हो गई. मैरिज हॉल में जमकर लात घूंसे चले और कुर्सियां फेंकी गई. पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी मारपीट में अहम भूमिका निभाई. विवाद की शुरुआत दूल्हे पक्ष की तरफ से दहेज में दो लाख रुपए और कार मांगे जाने पर हुई. रविवार की शाम हुई घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया. मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हा और दुल्हन पक्ष के आधा दर्जन लोगों को थाने ले गई. मैरिज हॉल में शादी के जश्न का माहौल था. भोजन करने के बाद हंसी ठिठोली में लोग मशगूल थे. निकाह की तैयारी शुरू हो चुकी थी. दूल्हे के पिता और भाई ने दुल्हन वालों से दहेज की मांग कर डाली.
अखाड़े का मैदान बना मैरिज हॉल
मैरिज हॉल में मौजूद लोग हैरान रह गए. लड़के के पिता और भाई की मान मनौव्वल की गई. दुल्हन पक्ष की दहेज देने में असमर्थता और इज्जत का हवाला भी दिया गया. दूल्हा के पिता और भाई मानने को तैयार नहीं थे. बात बनने की बजाय और बिगड़ती चली गई. नौबत गाली गलौज और मारपीट तक की पहुंच गई. मैरिज हॉल अखाड़े का अड्डा बन गया. घरातियों ने दूल्हे पक्ष की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में महिलाओं ने भी हाथ साफ किए. बताया जा रहा है कि दुल्हन को ले जाने के लिए सजी कार क्षतिग्रस्त हो गई है. मारपीट में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को कोतवाली ले आई.
निकाह से पहले दूल्हे पक्ष की मांग
दोनों पक्षों के लोगों को पूरी रात थाने में बितानी पड़ी. बताया जा रहा कि दूल्हे और दुल्हन की मां सगी बहने हैं. शहबाज और सबरीना का निकाह होना था. शहबाज की बारात उदयपुर थाना इलाके के ननैय्या गांव से आई थी. पुलिस को किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है. अब आरोपियों को धारा 151 में चालान करने की तैयारी है. दुल्हन की रिश्तेदार ने बताया कि रिश्ता तय होते वक्त दहेज की मांग नहीं की गई थी. निकाह से पहले अचानक दूल्हे पक्ष ने दहेज की मांग की. दूल्हे के पिता और भाई मनाने पर भी राजी होने को तैयार नहीं थे. नौबत तू तू मैं मैं से हाथापाई पर आ गई.