UP Crime News: यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों लड़ाई हुई. इस दौरान वहां लट्ठबाजी हुई जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई. इस लट्ठबाजी में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हुए. लट्ठबाजी की पूरी घटना किसी ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो गया. इस दौरान बुजुर्ग को आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
चार लोगों को गिरफ्तार किया गया
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया. प्रतापगढ के हथिगवां थाने के जहानाबाद लंगडी के पुरवा में पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में अचानक झगड़ा शुरू हो गया.
दोनों पक्ष के दर्जनों लोग लाठी डंडों से एक दूसरे पर हमला कर रहे थे. इस भीड़ में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने जमकर लाठियां भांजी. लट्ठबाजी की इस घटना में जमकर मारपीट हुई जिसमें राम सुमेर यादव नामक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल भी हुए.
दोनों पक्षों के बाच पुराना विवाद
लट्ठबाजी थमने का बाद भी मृतक नहीं उठा तो उसे उठाने का प्रयास किया गया. बुजुर्ग फिर भी नहीं उठ सका तो उसे किसी तरह से हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. रामकरन यादव और मृतक राम सुमेर यादव पक्ष के बीच जमीन का विवाद अरसे से चला आ रहा है.
इस मामले में पहले से मुकदमा भी दर्ज हैं लेकिन मामले का निस्तारण राजस्व विभाग द्वारा नहीं किये जाने के चलते दोनों पक्षों ने हांथों में लाठियां उठा ली और खुद ही ऑन द स्पॉट फैसला करने में जुट गए. इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र ने बताया कि दोनों पक्षों में लट्ठबाजी हुई है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई. इस मामले में पहले से मुकदमा दर्ज हैं हत्या से सम्बंधित धाराएं भी बढ़ा दी गई है. साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.