Pratapgarh News: पुलिस से हाथ छुड़ाकर गैंगरेप का आरोपी फरार, तलाश में भटक रही है पुलिस
Pratapgarh Crime News: एसपी ने फतनपुर थाना प्रभारी अनिल पांडेय को निलंबित कर दिया और प्रभारी एसओ पर FIR दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है. मामले की जांच सीओ रानीगंज को सौंपी गई है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में पुलिस हिरासत से गैंगरेप (Gangrape) का आरोपी जितेंद्र पुलिस को चकमा देकर कोर्ट परिसर से फरार हो गया है. यह रेपिस्ट कोर्ट ले जाते समय पुलिस कर्मियों का हाथ छुड़ा कर भाग निकला. वह प्रतापगढ़ दीवानी न्यायालय के गेट नम्बर पांच के फरार हो गया. पुलिस (Pratapgarh Police) 4 माह से फरार चल रहे आरोपी को बमुश्किल गिरफ्तार करने में सफल हुई थी और रिमांड लेने के लिए अदालत पंहुची थी. भाग रहे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस शहर में भागती रही.
काफी देर तक पीछा करने और खोजबीन के बावजूद आरोपी नहीं मिला तो आला अफसरों को घटना से अवगत कराया गया. आरोपी को कोर्ट ले जाते समय लापरवाही बरतने पर एसपी ने फतनपुर थाना प्रभारी अनिल पांडेय को निलंबित कर दिया और प्रभारी एसओ पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है. एसपी ने घटना की जांच सीओ रानीगंज को सौंप दिया.
शहर में की गयी नाकेबंदी
बताया जा रहा है कि बीते नवम्बर महीने में गैंगरेप के मामले में जितेंद्र समेत चार आरोपियों पर फतनपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मुकदमे में जितेंद्र फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में रिमांड पेशी के लिए लाया गया था. वहां आरोपी कागजात पर अंगूठा लगवाने के दौरान पुलिसकर्मियों से हाथ छुड़ा कर भाग निकला. पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका. आरोपी की धरपकड़ के लिए नगर कोतवाली व फतनपुर पुलिस ने शहर की नाकेबंदी की, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला.
एएसपी ने क्या बताया
इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि, पुलिस अभिरक्षा से गैंगरेप का आरोपी फरार हो गया है. इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसओ को निलंबित कर दिया गया है. एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं, जांच सीओ रानीगंज को सौंपी गई है.