Pratapgarh: गैंगस्टर ग्राम प्रधान के ठाठ! जेल में रहते हुए बुला ली बैठक, विकास परियोजना को करा दिया पास
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जेल प्रशासन किस तरह की लापरवाही बरत रहा है इसका एक उदाहरण हाल ही में सामने आया है. जेल में बंद व्यक्ति बैठे-बैठे ऑर्डर पास कर रहा था उन्हें खबर तक नहीं थी.
Pratapgarh Crime News: प्रतापगढ़ जेल से अपराधिक गतिविधियां ही संचालित नहीं होतीं, बल्कि विकास कार्य भी संचालित हो रहे हैं. जेल में बंद ग्राम प्रधान वहीं से ग्रामसभा की बैठक कर रहे हैं और विकास का एजेंडा भी सदस्यों के बहुमत से पास कराकर बाकायदा मोहर पर दस्तखत भी कर रहे हैं. गैंगस्टर प्रधान के खिलाफ किसी की बोलने की हिम्मत नहीं होती है, लेकिन गांव के एक युवक ने हिम्मत जुटा कर इस बात की शिकायत जिलाधिकारी से की जिसके बाद डीएम ने मामले की जांच सीडीओ और डीपीआरओ को सौंप दी है. मामला है लक्ष्मणपुर ब्लाक के हदिराही ग्राम सभा का है.
जेलों से आपराधिक गतिविधियों के बाद एक अनोखा मामला प्रतापगढ़ जिला कारागार का सामने आया है. इस जेल में बंद लक्ष्मणपुर ब्लाक के हदिराही गांव के प्रधान महेंद्र वर्मा ने तो जेल से ही बैठक कर डाली. जेल में रहते हुए विभिन्न विकास की कार्ययोजना से जुड़े रजिस्टर पर दस्तखत भी कर डाले. महेंद्र के भय से गांव में कोई आवाज उठाने वाला सदस्य भी नहीं हैं. वहीं गांव के एक युवक शिकायतकर्ता गरुण तिवारी ने तिवारी ने हिम्मत जुटाकर शिकायत की. उसने बताया कि महेंद्र वर्मा 11 मई 2022 से जेल में बंद है. जबकि 14 मई 2022 को उसने ग्रामसभा की बैठक की. बैठक में प्रधान की मौजूदगी का हस्ताक्षर है जबकि आरोपी प्रधान जेल में था.
अब रजिस्टर खंगाल रहे हैं अधिकारी
इतना ही नहीं इस दौरान गांव के विकास कार्य का एजेंडा पास कर दिया गया. इसके एक महीने बाद आरोपी प्रधान को कोर्ट से जमानत मिली थी. इस मामले में जिला पंचायतीराज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी से बात की तो उनका कहना है कि संबंधित मामले की शिकायत को संज्ञान में लिया गया है और ग्रामसभा की कार्यवाही की रजिस्टर की जांच कराई जा रही है. आरोपी प्रधान किस दिन जेल गया था इसको लेकर जेल के अधिकारियों से विवरण मांगा जाएगा. अगर आरोप सही निकला तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -