Pratapgarh: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां प्रेम प्रसंग के चलते पति ने पत्नी को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. घटना रविवार रात दस बजे के करीब की है. आरोपी ने पत्नी को पीने की दवाई में जहर निकलाकर पिला दी. पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर हत्या का मुक़दमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. 


ये घटना कुण्डा के हथिगवां थाना क्षेत्र के सरैंया प्रवेशपुर की है जहां रहने वाले प्रवीण पाण्डेय की शादी थाना क्षेत्र की ही अहिबरनपुर गांव की सन्नू देवी से 2017 में हुई थी.  दोनों के दो बच्चे हैं. बेटे की उम्र 4 साल और बेटी की उम्र 5 साल है. प्रवीण का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी वजह से पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था. रविवार को आरोपी पति ने दवाई में जहर मिलाकर पत्नी को पिला दिया. 


पत्नी को भरोसा हो इसके लिए उसने थोड़ी सी दवाई मां को भी दे दी. इस बीच जब दोनों की तबीयत बिगड़ी तो वो पत्नी को छोड़कर मां को अस्पताल ले गया. जबकि पत्नी के भाई को उसकी तबीयत की ख़बर दे दी. जब सन्नू का भाई नीरज मिश्रा वहां पहुंचा तो वो उसे अस्पताल ले गया. लेकिन तब तक देर हो गई थी. सन्नू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 


दवाई में जहर मिलाकर पिलाया
नीरज मिश्र ने बताया कि जब वह अपनी बहन को प्रयागराज ले गया तो वह होश में थी और उसने बताया कि पति प्रवीण कौशाम्बी से आयरन का सिरप लाया था. उसमें पहले से ही जहर मिला रखा था. उसे विश्वास में लेने के लिए वह दवा अपनी मां को भी थोड़ा सी पिलाई, उसके बाद उसे चार चम्मच पिला दी. नीरज के मुताबिक जब दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो प्रवीण पहले ही अपनी मां को ले गया. जिसकी वजह से उसकी मां की जान बच गई. 


नीरज मिश्रा ने बताया कि आरोपी प्रवीण पाण्डेय कुरियर कंपनी में काम करने से पहले कोचिंग पढ़ाया करता था. इसी दौरान वो कुण्डा की ही मुस्कान नाम की लड़की के संपर्क में आया. पहले वो उससे बहन मानकर राखी भी बंधवाता था. लेकिन फिर दोनों लिव इन रिलेशन में आ गया. उसी के चक्कर में उसने अपनी पत्नी को जहर पिलाकर मार डाला. मायके पक्ष के लोगों ने खुलेआम कहा कि प्रवीण अपनी मां और पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था ताकि वह अपने मन की कर सके.


ओम प्रकाश राजभर के बयान से बिगड़ेगा 69,000 भर्ती मामले में योगी सरकार का खेल?


मृतका के 4 साल का बेटे ने भी बताया कि पापा ने ज़बरदस्ती दवाई पिलाई थी जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. SHO हथिगवां नंदलाल ने बताया कि सन्नू की हत्या उसके पति प्रवीण पाण्डेय द्वारा कीटनाशक दवा पिलाकर की गई जिसकी शीशी भी बरामद कर ली गई है. इस मामले में आगे की विधिक कार्यवाही पूरी की जा रही है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.