Pratapgarh News: यूपी में एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर चला है. राज्य के प्रतापगढ़ जिले में दर्जन भर से अधिक अवैध कोयल भट्ठियों पर बुलडोजर चला है. रेंजर की अगवाई में वन विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. बता दें कि जिले के फलपट्टी क्षेत्र में धड़ल्ले से कोयल बनाने की भट्टी धधक रही थी और ये पर्यावरण को क्षति भी पहुंचा रही थी. 


14 अवैध भट्ठियों किया गया ध्वस्त


इस अवैध भट्ठियों की लगातार शिकायत मिल रही थी. नए डीएफओ ने इस पर सख्ती दिखाई. इसके बाद विभाग के रेंजर ने पुलिस की मदद से कुंडा इलाके के मौली गांव में कार्रवाई की. इस भट्ठियों पर वन विभाग की टीम ने बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त किया. इस कार्रवाई में 14 भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. इस दौरान भट्ठी संचालकों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया. उन्होंने अफसरों को चुनौती देते हुए कहा कि ये पक्षपात पूर्ण कार्रवाई हो रही है.


साथ उन्होंने कहा कि अगर हर जगह की भट्ठियों को न तोड़ा गया तो हम भी आंदोलन करेंगे और तुम्हारी पोल खोलकर रख देंगे. बता दें कि जिले में कोयला बनाने के लिए प्रतिदिन सैकडों हरे-भरे पेड़ों को काटा जा रहा है, जिससे पर्यावरण को भारी क्षति हो रही है. जिले के विभिन्न हिस्सों में सैकड़ों भट्ठियां धधक रही है और पर्यावरण को क्षति पंहुचाई जा रही है.


इस बाबत प्रभागीय वन निदेशक जेपी श्रीवास्तव ने बताया कि काफी दिनों से शिकायत आ रही थी कि कुंडा क्षेत्र के मौली गांव में अवैध कोयला भट्टी संचालित हो रही है. इस वजह से तत्काल पुलिस के साथ वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. इस कार्यवाई में मौली गांव में पांच स्थानों पर अवैध रूप से चल रहे 14 कोयले की भट्ठियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर कोई कोयला भट्टी संचालित करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.


UP Politics: क्या यूपी में मायावती का विकल्प बन रहे हैं चंद्रशेखर आजाद, जानिए- खुद क्या दिया जवाब?