UP News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के जेठवारा कोतवाली के दुल्हेपुर गांव का एक मामला सामने आया है. जहां राम सिंह की 58 वर्षीय वृद्ध पत्नी सुलेखा रविवार के दो दोपहर से ही गायब हो गयी. देर शाम तक नहीं आई तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. सुबह होने पर गांव के एक गलियारे में खून से लथपथ सुलेखा का शव मिला. ग्रामीणों ने आशंका जताई कि पहचान मिटाने के लिए शव को ईंट पत्थर से कूच-कूच कर हत्या की गई है.


क्या है मामला?
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि सुलेखा के पति राम सिंह का कहना है कि कल सुबह से ही मोबाइल लेकर गायब थी. शाम को आठ बजे तक नहीं आई तो एक बार फिर फोन मिलाया तो गांव के ही एक लोग ने उठाया. जब मेरी बहु बोली कि मां जी कहां है तो उसने अपना फोन काट दिया और बोली कि मैं हंदौर से बोल रही हूं. दुबारा मिलाया तो फोन काट दिया, उसके बाद मेरा लड़का आया फिर हम देखने गए.


UP: अचानक बाराबंकी जिला अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कमियां मिलने पर...


क्या बोली पुलिस?
हालांकि मामला हत्या से जुड़ा होने के नाते पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पक्षमी ने बताया कि एक शव मिला जिसको ईट पत्थर से कुच के हत्या की गई थी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो जेठवारा कोतवाली की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुचे और जांच शुरू की. सोमवार को गांव के बाहर एक छोर पर एक 58 वर्षीय वृद्ध महिला का शव मिला है. पुलिस मौके पर गयी है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों द्वारा अगर कोई तहरीर दी जाती है तो उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand: इस सीट से विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे CM पुष्कर सिंह धामी ! समझें इसके मायने