UP News: महाराष्ट्र (Maharashtra) बीजेपी के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह (Kripashankar Singh) इन दिनों यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के निजी दौरे पर हैं. उन्हें गुजरात (Gujarat) में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए 10 जिलों का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह नौटंकीबाज हैं.
AAP मुख्य लड़ाई से बाहर हैं - कृपाशंकर सिंह
सूरत में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कंचन जरीवाल के गायब होने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला किया था. वहीं जरीवाल ने नामांकन पत्र वापस ले लिया था. इसको लेकर पूछे गए सवाल पर कृपाशंकर सिंह ने कहा, 'ये सब नौटंकीबाज हैं. कहां गया मफलर, कहां गई खांसी और कहा गए अन्ना?' कृपाशंकर सिंह का दावा है कि गुजरात चुनाव की लड़ाई में बीजेपी के आसपास न कांग्रेस और आम आदमी पार्टी है बल्कि दोनों पार्टियां आपस में लड़ रही हैं. आम आदमी पार्टी का खाता भी खुल जाए तो बड़ी बात है. ये मुख्य लड़ाई से बाहर हैं.
मोरबी में हुई ब्रिज दुर्घटना पर यह बोले कृपाशंकर सिंह
गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि वहां पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है और सरकार बनेगी. कृपाशंकर सिंह ने दावा किया कि बीजेपी से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे लोगों से चुनाव में पार्टी के परफार्मेंस पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. उन्होंने गुजरात के मोरबी में हुई ब्रिज दुर्घटना को लेकर कहा कि हादसे के सभी गुनहगारों को जल्द पकड़ा जाएगा. इस घटना पर प्रधानमंत्री खुद नजर बनाए हुए हैं. घायलों और पीड़ितों से मिले और हर संभव मदद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें -