Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में बीच सड़क पर जघन्य हत्या से सनसनी फैल गई. हत्या की वजह से सड़क खून से लाल हो गई. यहां लखनऊ (Lucknow) के गोमतीनगर के रहने वाले प्रेमचंद यादव की गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी गई. उनके शरीर पर धारदार हथियार के कई घाव किए गए. यह वारदात केबीएस पब्लिक स्कूल के सामने की है. घटना को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गए. हत्या की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. यह घटना कुंडा कोतवाली के मनगढ़ की है.
धारदार हथियार से वार
राजा भइया के इलाके में लखनऊ निवासी प्रेमचंद्र यादव की बीच सड़क पर गला रेत कर जघन्य हत्या कर दी गई. जिस जगह पर शव पाया गया वहां की सड़क खून बहने से लाल हो गई है. जमुना डिग्री कालेज के गेट के सामने हत्यारों ने प्रेमचंद्र की बर्बरतापूर्ण ढंग से धारदार हथियारों से चेहरे समेत शरीर पर कई वार किए है और गला रेत दिया. घटना के बाद हत्यारे फरार हो गए. सुबह पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि उक्त डिग्री कालेज के सामने मनगढ़ में सड़क पर रक्तरंजित शव पड़ा हुआ है.
Bareilly Love Jihad Case: सुरेन्द्र बनकर इमरान ने रचाई शादी, फिर डाला धर्मांतरण का दबाव, मामला दर्ज
क्या-क्या सामान मिला
सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ कुंडा भी मौके पर पहुंच गए. शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली गई. एक मोबाइल समेत कुछ सामान मिले. मृतक की पहचान लखनऊ के गोमती नगर निवासी प्रेमचंद्र के रूप में हुई. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया. इस दौरान ग्रामीणों और राहगीरों की भारी भीड़ भी लगी रही और चर्चाओं बाजार गर्म रहा.
एसपी ने क्या बताया
पुलिस अधीक्षक सतपाल एंटिल ने बताया, कुंडा कोतवाली के मनगढ़ में धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. सुबह सात बजे पुलिस को सूचना मिली कि हाइवे पर शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को देखा जिसके चेहरे और गले पर घाव थे. मृतक की तलाशी ली गई तो उसके पास मोबाइल के अलावा कुछ अन्य सामान भी मिले. मोबाइल के आधार पर मृतक की पहचान लखनऊ के गोमतीनगर के रहने वाले प्रेमचन्द्र यादव के रूप में हुई.
टीमें गठित की गईं-एसपी
एसपी ने आगे बताया, प्रेमचन्द्र आजमगढ़ जिले का मूल निवासी था और लखनऊ में रहकर टैक्सी का काम करता था. मृतक के घर वालों को सूचना दे दी गई है. हत्या के सम्बन्ध में जांच की जा रही है. मृतक घटना स्थल तक कैसे और क्यों पहुंचा और किन लोगों ने हत्या की है, इस बात की जानकारी जुटाने के लिए सर्विलांस और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा. घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं.