UP Election 2022: कुंडा से सपा प्रत्याशी ने राजा भैया से बताया जान को खतरा, कभी राजा के हमकदम रहे गुलशन के आरोपों से मची हलचल
गुलशन ने ट्वीट कर राजा भैया और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह से जान का खतरा बताया है. गुलशन का आरोप है कि फोन और नेट कॉलिंग के जरिए धमकी दी जा रही है.
![UP Election 2022: कुंडा से सपा प्रत्याशी ने राजा भैया से बताया जान को खतरा, कभी राजा के हमकदम रहे गुलशन के आरोपों से मची हलचल Pratapgarh Kunda SP candidate Gulshan Yadav tweeted Raja Bhaiya Akshay Pratap Singh danger to life ANN UP Election 2022: कुंडा से सपा प्रत्याशी ने राजा भैया से बताया जान को खतरा, कभी राजा के हमकदम रहे गुलशन के आरोपों से मची हलचल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/05/01e41affc430f508d39aad90193f45f7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: सूबे की सबसे हॉट सीट कुंडा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव के एक ट्वीट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. गुलशन ने ट्वीट कर राजा भैया और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह से जान का खतरा बताया है. पूर्वांचल के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा राजा भइया के नाम से जानी जाती है. अब तक राजा भइया को सपा का साथ मिलता रहा है लेकिन इस विधानसभा चुनाव में राजा भइया से सपा ने दूरी बना ली और कभी राजा भइया के हमकदम रहे गुलशन यादव को मैदान में उतार दिया.
राजा भैया और गुलशन एक ही फैक्ट्री के प्रोडक्ट-सिंधुजा
बीजेपी ने भी राजा भइया को घेरने के लिए कुंडा से दो बार चुनाव लड़ चुके शिव प्रकाश मिश्र सेनानी की पत्नी सिन्धुजा को मैदान में उतार दिया. राजा भइया को एक साथ दोहरी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश की 18 सीटों पर जनसत्ता दल के प्रत्यशियों की बेहतर परफार्मेंस की जिम्मेदारी राजा भइया पर है. गुलशन का आरोप है कि फोन और नेट कॉलिंग के जरिए धमकी दी जा रही है. बीजेपी प्रत्याशी सिन्धुजा ने राजा भइया और गुलशन यादव को एक ही फैक्ट्री का प्रोडक्ट बताया. इस बाबत राजा भइया ने कहा कि हमें किसी का ट्वीट पढ़ने की फुर्सत नहीं है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)